फुसरो. सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश पर्व शुक्रवार को करगली बाजार स्थित गुरुद्वाराश्री गुरु सिंह सभा की ओर से मनाया गया. यहां बेरमो के सभी आठों गुरुद्वारा के लोग शामिल हुए. ग्रंथी करगली बाजार के बाबा त्रिसेन सिंह, कथारा के महेंद्र सिंह, गोमिया के लाल सिंह तथा जवाहर नगर के सरदुल सिंह के साथ श्रद्धालुओं ने सबद कीर्तन और भजन के माध्यम से गुरु की महिमा का बखान किया. गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह, भाजपा नेता विक्रम पांडेय सहित कई श्रद्धालुओं ने दरबार में मत्था टेका. लंगर का भी आयोजन किया गया. करगली बाजार गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव समतामूलक समाज के हितैषी थे. लोगों को आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया. उनके बताये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए. सेवा ही सिख धर्म का मूल आधार है. सेवा से बड़ा और कोई दूसरा धर्म नहीं होता है. मौके पर भाजपा नेता जगरनाथ राम, अर्चना सिंह, धनेश्वर महतो, निमाय सिंह, शरण सिंह राणा, सुनील कुमार, देवेंद्र सिंह, जोगा सिंह, लैना सिंह, लवप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, बबली सिंह, जगतार सिंह, गुरुपाल सिंह, शमशेर सिंह, सिमरन कौर, चरणजीत कौर, परसेन कौर, गुरमीत कौर, सबरजीत कौर, जगतार सिंह, गुरमीत सिंह, निशांत सिंह आदि मौजूद थे. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित गुरुद्वारा में स्थानीय गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेष दीवान सजाया गया. बाबा मंजीत सिंह ने अरदास प्रस्तुत किया. गुरुद्वारा के मंजीत सिंह, सचिव बी सिंह, धरम सिंह, अमरजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, बिनोद भाटिया, बलबिंदर सिंह, परमजीत सिंह, मंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह आदि ने सभी का स्वागत किया. इसके पूर्व गुरुवार को गुरुद्वारा का निसान साहब बदला गया. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
चंद्रपुरा में निकली शोभा यात्रा, दिखाये गये करतब
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में गुरुद्वारा में सुबह पाठ किया गया. दोपहर बाद शोभा यात्रा निकली और शहर का भ्रमण किया गया. पंजाब से आयी टीम ने आग, फरसा, तलवार से एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. जुलूस में पंज प्यारे आकर्षण का केंद्र रहे. महिलाओं ने सड़क की सफाई की और कीर्तन में हिस्सा लिया. शोभा यात्रा में तीरलोचन सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, गुलजार सिंह, मंगल सिंह, अमनदीप सिंह, शीतल सिंह, मनिंदर सिंह बिल्ले, अनील सखुजा, रघुवीर सिंह, सर्वजीत सिंह, जसबिंदर सिंह, लखबिंदर सिंह, विक्की सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है