21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Common Man Issues: झारखंड के गोमिया रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ीं, एप्रोच रोड आज भी जर्जर, यात्री परेशान

Common Man Issues: सड़क जर्जर रहने के कारण कई घटनाएं घट चुकी हैं. इस संबंध में सीपीआई, माले, सीपीएम पार्टी के द्वारा कई दफा धरना व प्रदर्शन कर रेल प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. पथों की मरम्मत अब तक नहीं हो पायी.

Common Man Issues: धनबाद रेल मंडल का गोमिया रेलवे स्टेशन औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ा स्टेशन है. रेल प्रबंधन द्वारा स्टेशन की खूबसूरती को लेकर कई सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं, लेकिन स्टेशन के चार एप्रोच रोड आज भी काफी जर्जर हैं. इससे रेलकर्मियों व आमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ये सड़कें इस कदर जर्जर हो गयी हैं कि पैदल चलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने जल्द से जल्द जर्जर सड़की की मरम्मत की मांग की है.

यात्रियों ने सुनायी पीड़ा

रेल यात्रियों का कहना है कि एप्रोच रोड जर्जर रहने के कारण उन्हें आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इन चारों एप्रोच पथों की मरम्मत न जाने कौन कब करायेगा. इस दिशा में न तो रेल प्रबंधन का ध्यान है और न ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को फिक्र है. औद्योगिक प्रतिष्ठानों से जुड़े पदाधिकारियों को भी मतलब नहीं है. रोड इतना जर्जर है कि चलना मुश्किल हो रहा है.

Also Read: Jharkhand News: विश्वास रैली में बोले JP Nadda, BJP ने ली है आदिवासियों की सुध, CM हेमंत पर साधा निशाना

धरना प्रदर्शन के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं

सड़क जर्जर रहने के कारण कई घटनाएं घट चुकी हैं. इस संबंध में सीपीआई, माले, सीपीएम पार्टी के द्वारा कई दफा धरना व प्रदर्शन कर रेल प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. पथों की मरम्मत अब तक नहीं हो पायी. इससे आम लोगों व यात्रियों में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि सड़क इस कदर जर्जर हो गयी है कि पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में धड़ल्ले से हो रही बालू की तस्करी, बरसात के लिए भी बालू स्टॉक कर रहे तस्कर

एप्रोच पथ है काफी जर्जर

बैंक मोड़ से स्टेशन तक इसी प्रकार ट्रेकर स्टेशन से स्टेशन तक, पुराना सिनेमा हॉल पथ से स्टेशन के अलावा विद्युत सबस्टेशन पथ काफी जर्जर है. इन सड़कों से होकर रोजाना रेलवे से यात्रा करने वाले यात्री आवागमन करते हैं. इसके बाद भी किसी ने अब तक इसकी सुध नहीं ली है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 11 जून तक बारिश के आसार, आज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

इन औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ा है स्टेशन

गोमिया रेलवे स्टेशन ओरिका एक्सप्लोसिव फैक्ट्री, तेनुघाट विद्युत थर्मल पावर स्टेशन, स्वांग कोलियरी व वाशरी के अलावा बेरमो अनुमंडल का कार्यालय तथा अन्य‌ कार्यालय से जुड़ा है. इसके अलावा इससे ग्रामीण व शहरी इलाके जुड़े हुए हैं. क्षेत्र से जुड़े‌ ग्रामीणों व यात्रा करने वाले लोगों का कहना है कि इस दिशा में जिला प्रशासन को पहल करने की आवश्यकता है. गोमिया‌ स्टेशन से होकर दो साप्ताहिक व दो एक्सप्रेस और पांच पैसेंजर ट्रेन गुजरती है.

रिपोर्ट : नागेश्वर, गोमिया, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें