21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही ना करें : उपायुक्त

BOKARO NEWS : जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के नेतृत्व में अधिकारियों ने रविवार को गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया.

ललपनिया/गोमिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव के नेतृत्व में अधिकारियों ने रविवार को गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया. इस दौरान क्लस्टर व बूथों के भौतिक सत्यापन के अलावा स्टेटिक सर्विलांस के तहत वाहन चेकिंग का जायजा लिया. बूथों का भौतिक सत्यापन कर कमियों को दूर करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. चतरोचटी स्थित क्ल्सटर का निरीक्षण कर जानकारी ली. इस दौरान डीसी ने कहा कि मतदाता निर्धारित तिथि को निर्भिक होकर मतदान करें. चुनाव से संबंधित कार्यों में अधिकारी व कर्मचारी कोताही ना बरते. डीसी ने हुरलूंग, कुर्कनालो का भी दौरा किया. एसपी ने बूथों तक आवागमन की सुविधा और सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली. साथ ही सीआरपीएफ व विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिये. दौरे में डीसी हरिजन आदिवासी उच्च विद्यालय तिस्कोपी पहुंचीं तो प्राचार्य लोकेंद्र कुमार महतो ने विद्यालय को स्थापना स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया. इस पर डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से दस्तावेज सबमिट करने की बात कही. डीसी व अन्य अधिकारियों ने इइएल थाना (गोमिया) स्थित चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसपी मनोज स्वर्गीयारी, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम आदि थे. अधिकारियों ने आधा घंटे तक खुद वाहनों की जांच की. अधिकारियों ने एसएसटी को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने और सभी वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर किसी वाहन में आपत्तिजनक सामग्री या अवैध राशि पायी जाती है, तो उसे जब्त कर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें