14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा में बोले, बेबी देवी की जीत तय, अन्य प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज आपसे हम विधायक बनाने को लेकर वोट मांगने नहीं आए हैं बल्कि इस क्षेत्र में मंत्री के लिए वोट मांगने आए हैं. झामुमो मान सम्मान, स्वाभिमान के साथ राजनीति करता है और इससे कोई समझौता हमलोगों ने नहीं किया है. हम झारखंड के आदिवासी मूलवासी, दलित, पिछड़ा के हक की लड़ाई लड़ते हैं.

बेरमो (बोकारो) राकेश वर्मा: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड की तेलो पश्चिमी पंचायत स्थित तेली बांध कोचाटांड़ मैदान में I.N.D.I.A की ओर से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन न सिर्फ जीतेगा, बल्कि अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी. आज आपसे हम विधायक बनाने को लेकर वोट मांगने नहीं आए हैं बल्कि इस क्षेत्र में मंत्री के लिए वोट मांगने आए हैं. झामुमो मान सम्मान, स्वाभिमान के साथ राजनीति करता है और इससे कोई समझौता हमलोगों ने नहीं किया है. हम झारखंड के आदिवासी मूलवासी, दलित, पिछड़ा के हक की लड़ाई लड़ते हैं. इस लड़ाई को हमने कभी नहीं रोका. हमारी सरकार ने पहली बार सरकार आपके द्वार के माध्यम से गांव में तंबू लगाकर अधिकारियों को आपके पास भेजा. पारा शिक्षक की समस्याओं का हमने समाधान किया. जो पारा शक्षिक 12 महीनों में 11 महीना धरना प्रदर्शन करते थे अब वो 11 महीने स्कूल में रहते हैं. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के 80 प्रतिशत लोग आज सरकार के राशन कार्ड पर जिंदा हैं. इस सरकार ने नमक पर भी टैक्स लगा दिया है. कैग की रिर्पोट में खुलासा हुआ है कि आयुष्मान कार्ड के नाम पर लाखों-करोड़ों का घोटाला हुआ है. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में फिर हमारी सरकार बनेगी. इस विधानसभा क्षेत्र में जगरनाथ महतो के देहांत के बाद अब शेरनी खुद बाहर आ गई हैं. जगरनाथ महतो को आपने पिछले चुनाव में 70 हजार वोट दिया था, इस चुनाव में बेबी देवी को 1 लाख 70 हजार वोट दें, ताकि जीत का इतिहास बने.

संघर्षों के बाद मिला है झारखंड

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह झारखंड राज्य हमें मांगने से नहीं मिला, बल्कि 40-50 वर्षों के संघर्षों का परिणाम है. शिबू सोरेन ने स्कूल की पढ़ाई छोड़ कर अपना बचपन, जवानी और बुढ़ापा इस राज्य के लिए दे दिया. इनका व्यक्तत्वि बहुत बड़ा है जो वटवृक्ष की तरह साढ़े तीन करोड़ जनता को छांव देने का काम कर रहा है. उन्होंने चुनावी सभा के दौरान कहा कि आप भारी मतों से बेबी देवी को विजयी बनाएं और दिवंगत जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दें. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. बोकारो में हेमंत सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में फिर हमारी सरकार बनेगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन की बोकारो में चुनावी सभा, गिरिडीह में आईजी करेंगे सुरक्षा की समीक्षा

बेबी देवी के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड की तेलो पश्चिमी पंचायत स्थित तेली बांध कोचाटांड़ मैदान में I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में हमारी सरकार बनी है, उसी दिन से विपक्ष षड्यंत्र रचकर सरकार गिराने में लगा है. कभी विधायकों की खरीद फरोख्त की तो कभी ईडी, सीबीआई का भय दिखाकर काम नहीं करने देता है. हमने अपने कार्यकाल में कोरोना और सुखाड़ झेला. विभिन्न परिस्थितियों में हमारी सरकार विकास का काम करती रही और लगातार कर रही है. खासकर डुमरी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री टाइगर स्व जगरनाथ महतो ने काफी काम किया है. हमने बेबी देवी को मंत्री बनाकर स्व जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दे दी है, अब आपको यह श्रद्धांजलि देनी है. जगरनाथ महतो को आपने पिछले चुनाव में 70 हजार वोट दिया था, इस चुनाव में बेबी देवी को 1 लाख 70 हजार वोट दें, ताकि जीत का इतिहास बने.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

दिवंगत जगरनाथ महतो को सीएम हेमंत सोरेन ने किया याद

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां की जनता ने दिवंगत जगरनाथ महतो को टाइगर की उपाधि दी. मंत्री बनने के बाद उनका जोश देखकर कभी-कभी हम घबरा जाते थे. हम उनसे कहा करते थे कि सरकारी घोड़ा है, जो कभी-कभी सवारी को भी पटखनी लगाता है, लेकिन जगरनाथ जी कभी भी इन बातों से नहीं घबराए और विकास के काम करते रहे. उनके जोश को भी हमने कभी कम नहीं होने दिया. 1932 जब पारित हुआ तो स्व महतो ने शिबू सोरेन को 1932 लिखे चादर से लपेट दिया था.

Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम

डबल इंजन की सरकार लगा रही अड़ंगा

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य के हित में हमने 1932 का कानून लाया, लेकिन केंद्र की डबल इंजन की सरकार इसमें राजनीतिक अड़ंगा लगा रही है. हमने ओबीसी का आरक्षण 27 फीसदी किया, उस पर भी अड़ंगा लगाया जा रहा है. इसमें ऐसे ही लोग शामिल हैं जिन्होंने 1985 पास किया और ओबीसी का आरक्षण 27 से घटाकर 14 फीसदी कर दिया था. इनका काम सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करना है. रोजी रोजगार से कोई वास्ता नहीं है. ये लोग लोगों के जेहन में जहर भरते हैं जो आपकी मानसिक शक्ति को क्षीण कर देगा. यह सरकार बाबा साहब के संविधान को हटाकर हिटलर का संविधान लाना चाहती है. आने वाले समय में जो भी लोग अधिकार मांगेंगे, उन्हें ये लोग जेल में डाल देंगे. इस सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड को डिलीट कर दिया था. हमने 20 लाख राशन कार्ड बनाकर बांटने का काम किया. आज सरकारी संस्थानों को सरकार बेचने का काम कर रही है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

2024 के चुनाव में फिर हमारी सरकार बनेगी

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 2024 के चुनाव में फिर हमारी सरकार बनेगी और 1932 का कानून भी पास होगा. आज हमारी सरकार राज्य के 90 फीसदी आदिवासी मूलवासी नौजवानों को नौकरी दे रही है. विकास की कई योजनाएं ला रहे हैं. जो विपक्ष को पच नहीं रहा है. 2019 के बाद जितने भी उपचुनाव हुए, सभी में हमने विपक्ष को पटखनी देने का काम किया. रामगढ़ में ममता देवी को और गोमिया में योगेंद्र महतो की षड्यंत्र के जरिए विधायिकी खत्म करायी गयी.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

सरकार आपके द्वार से समस्या का समाधान

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने पहली बार सरकार आपके द्वार के माध्यम से गांव में तंबू लगाकर अधिकारियों को आपके पास भेजा. पारा शिक्षक की समस्याओं का हमने समाधान किया. जो पारा शक्षिक 12 महीनों में 11 महीना धरना प्रदर्शन करते थे अब वो 11 महीने स्कूल में रहते हैं. हमने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और रसोइयों की समस्याओं का समाधान किया. आज जो लोग चूल्हा प्रमुख बनाते फिर रहे हैं, उन्हें महंगाई नजर नहीं आ रही, जबकि राशन रहेगा तो ही चूल्हा जलेगा. नहीं तो इस चूल्हे में आपको जलना पड़ जायेगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 10 लाख कैश बरामद, पूछताछ कर रहे अधिकारी, वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के 80 प्रतिशत लोग आज सरकार के राशन कार्ड पर जिंदा हैं. इस सरकार ने नमक पर भी टैक्स लगा दिया है. कैग की रिर्पोट में खुलासा हुआ है कि आयुष्मान कार्ड के नाम पर लाखों-करोड़ों का घोटाला हुआ है. इनका काम सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करना है. रोजी रोजगार से कोई वास्ता नहीं है. ये लोग लोगों के जेहन में जहर भरते हैं जो आपकी मानसिक शक्ति को क्षीण कर देगा. यह सरकार बाबा साहब के संविधान को हटाकर हिटलर का संविधान लाना चाहती है. आने वाले समय में जो भी लोग अधिकार मांगेंगे, उन्हें ये लोग जेल में डाल देंगे. इस सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड को डिलीट कर दिया था. हमने 20 लाख राशन कार्ड बनाकर बांटने का काम किया. आज सरकारी संस्थानों को सरकार बेचने का काम कर रही है.

Also Read: झारखंड: रांची में योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शानदार आगाज, योग मुद्राएं देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

जीत का इतिहास बनाएं

हेमंत सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में फिर हमारी सरकार बनेगी. इस विधानसभा क्षेत्र में जगरनाथ महतो के देहांत के बाद अब शेरनी खुद बाहर आ गई हैं. इनके शावक थोड़े छोटे हैं लेकिन जल्द ही जगरनाथ महतो के दूसरे रूप में ये खड़ा होंगे. हमने बेबी देवी को मंत्री बनाकर स्व जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दे दी है, अब आपको यह श्रद्धांजलि देनी है. जगरनाथ महतो को आपने पिछले चुनाव में 70 हजार वोट दिया था, इस चुनाव में बेबी देवी को 1 लाख 70 हजार वोट दें, ताकि जीत का इतिहास बने.

Also Read: झारखंड: गोड्डा में दिनदहाड़े लाखों के जेवरात की लूट, विरोध करने पर पीटा, फायरिंग कर हुए फरार, एक अपराधी अरेस्ट

चुनावी जनसभा को इन्होंने भी किया संबोधित

चुनावी जनसभा को इससे पूर्व प्रत्याशी बेबी देवी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, झामुमो नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Also Read: बछेंद्री पाल: एन एंजल ऑफ द हिमालय की हुई स्क्रीनिंग, भुवनेश्वर के सुशांत दास ने बनायी है ये डॉक्यूमेंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें