20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : 3 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री लालचंद महतो इस बार नहीं लड़ रहे चुनाव, बैठक कर जल्द लेंगे निर्णय

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी परवान पर है. इस सीट से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री लालंचद महतो इस बार चुनावी मैदान में नहीं हैं. जल्द बैठक कर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे. वहीं, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की आज अंतिम तारीख थी. इस दौरान सभी नामांकन पत्र सही पाये गये.

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : वर्ष 1977 के बाद डुमरी विधानसभा सीट पर यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र के तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की. पिछले चार दशक से डुमरी विधानसभा क्षेत्र में राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले श्री महतो ने चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर डुमरी व नावाडीह प्रखंड में अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. 21 अगस्त को डुमरी प्रखंड एवं 23 अगस्त, 2023 को नावाडीह प्रखंड में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर उनका राय-विचार लेने के बाद ही आगे कोई निर्णय लेंगे कि चुनाव में किसे मदद करनी है.

नावाडीह प्रखंड में झामुमो के जगरनाथ महतो रहे थे पहले स्थान पर

2019 के विधानसभा चुनाव में डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी प्रखंड में जहां सबसे अधिक मत बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप साहू को मिला था. वहीं, नावाडीह प्रखंड में झामुमो के दिवंगत जगरनाथ महतो पहले स्थान पर रहे थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप साहू को डुमरी प्रखंड में 25,116 मत तथा नावाडीह प्रखंड में 10,897 वोट प्राप्त हुआ था. जबकि चुनाव में लगातार चौथी दफा जीत दर्ज करने वाले झामुमो के जगरनाथ महतो को डुमरी प्रखंड में 24,738 मत तथा नावाडीह प्रखंड में 46,390 वोट मिला था. इसके अलावा आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को भी डुमरी प्रखंड में सबसे ज्यादा वोट मिला था. यशोदा देवी को डुमरी प्रखंड में 19,355 मत तथा नावाडीह प्रखंड में 17,429 वोट मिला था. वहीं, एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी को भी डुमरी प्रखंड में सर्वाधिक वोट मिला था. उन्हें डुमरी प्रखंड में 15,454 मत तथा नावाडीह प्रखंड में 8,678 वोट प्राप्त हुआ था. जबकि डुमरी विस सीट से तीन दफा जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री लालचंद महतो को 2019 के विस चुनाव में डुमरी प्रखंड से 2,029 मत तथा नावाडीह प्रखंड से 3,190 मत मिला था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : 2019 के चुनाव में डुमरी प्रखंड में प्रदीप साहू तो नावाडीह प्रखंड में जगरनाथ महतो थे आगे

2019 के चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी ने दर्ज करायी थी दमदार उपस्थिति

2019 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना रिजवी ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी थी. उन्हें इस चुनाव में कुल 24,132 मत प्राप्त हुए थे. इस बार दोबारा श्री रिजवी चुनावी मैदान में हैं जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में श्री रिजवी जदयू के प्रत्याशी थे तथा तीसरे स्थान पर रहते हुए कुल 16,730 मत प्राप्त किया था.

उपचुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्रों का हुआ परीक्षण, सभी नामांकन पत्र पाये गये सही

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गिरिडीह में सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में शुक्रवार को डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्रों का परीक्षण (संविक्षा) हुआ. डुमरी के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शहजाद परवेज के कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्देशन पत्रों का परीक्षण हुआ. मौके पर सभी उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक मौजूद थे. इसके बाद नारायण गिरी पिता भोला गिरी, ग्राम जुनौरी, पोस्ट तारानारी, थाना चंद्रपुरा, जिला बोकारो – निर्दलीय, कमल प्रसाद साहु, पिता भोला प्रसाद साहु, ग्राम पोस्ट बिरनी, थाना नावाडीह, जिला बोकारो – निर्दलीय, अब्दुल मोबिन रिजवी पिता रमजान अली, ग्राम हुसैन नगर, पोस्ट इसरी बाजार, थाना निमियांघाट, जिला गिरिडीह – एआईएमआईएम, बेबी देवी पति जगरनाथ महतो, ग्राम अलारगो, पोस्ट भंडारीदह, थाना चंद्रपुरा, जिला बोकारो- झामुमो, यशोदा देवी पति दामोदर प्रसाद महतो, ग्राम तुईयो, पोस्ट इसरी बाजार, थाना डुमरी, जिला गिरिडीह – आजसू पार्टी, रोशनलाल तुरी पिता जीवलाल तुरी, ग्राम कंजकिरो, थाना पेंक नारायणपुर, जिला बोकारो- निर्दलीय, बैजनाथ महतो पिता रामेश्वर महतो, ग्राम पोस्ट थाना- डुमरी, जिला गिरिडीह- झापीपा, लैलुन निशा पति अब्दुल मोबीन, ग्राम हुसैन नगर, पोस्ट इसरी बाजार, थाना निमियांघाट, जिला गिरिडीह- निर्दलीय का नाम निर्देशन प्रपत्र विधिमान्य पाया गया एवं स्वीकृत किया गया. बता दें कि 21 अगस्त, 2023 को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. इसके बाद इस उपचुनाव में प्रत्याशियों की सही स्थिति पता चल पायेगी.

Also Read: झारखंड : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की बजी डुगडुगी, 5 सितंबर को वोटिंग, 8 को काउंटिंग

पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों पहले चरण का प्रशिक्षण

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को शहर के सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय व गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय में पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों काे पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया. सर जेसी बालिका उवि में मास्टर ट्रेनर स्कूल के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने डिस्पैच सेंटर पर बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ईवीएम व वीवी पैट की कार्यप्रणाली का डेमो दिखाया गया. मतदान की प्रक्रिया में ईवीएम की सिलिंग, मतदान के दौरान उपयोग होने वाले तमाम प्रपत्रों के बारे में बताया गया. मतदान के दौरान मॉक पोल कराने का तरीके बताया गया. पूर्ण मतदान व आचार संहिता का अनुपालन की जानकारी दी गयी. बताया गया कि दूसरे चरण का प्रशिक्षण 25 अगस्त को यहां होगा. प्रशिक्षण का निरीक्षण डीईओ नीलम आइलिन टोप्पो, डीएसई विनय कुमार, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा ने किया. प्रशिक्षण देने में मास्टर ट्रेनर सलीम अंसारी, रामदेव प्रसाद वर्मा, मनोज राय, भोला प्रसाद राय, विनोद कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, अमलेंदु सिन्हा सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें