21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जैविक उद्यान में पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने की कवायद शुरू, भालू के लिए लगा हीटर

बोकारो जैविक उद्यान में पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. हिरण ब्लैक बक, सांभर सहित अन्य जानवरों के केज में अलाव जलाना शुरू कर दिया गया है. चिड़ियों को ओस से बचाने के लिए शेड लगाया गया है. भालू के बाड़े में हीटर की व्यवस्था की गई है.

Bokaro News: बोकारो में न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान कम होने से रात में सर्दी बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने आनेवाले दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. इसे देखते हुए सेक्टर-4 स्थित जैविक उद्यान में पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. पाइथन, बर्ड, मंकी, अजगर व हिरण के बाड़े में पुआल की सेज बनायी गयी है. हिरण ब्लैक बक, सांभर सहित अन्य जानवरों के केज में अलाव जलाना शुरू कर दिया गया है. चिड़ियों को ओस से बचाने के लिए शेड लगाया गया है. भालू के बाड़े में हीटर की व्यवस्था की गई है. उसे खाने में शहद दिया जा रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक और बढ़ेगी ठंड

इससे पहले रविवार की तुलना में सोमवार को न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.09 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान में कमी से रात में ठिठुरन की स्थिति बनने लगी है. ओस पड़ने और हवाएं चलने से सुबह भी ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम को देखते हुए जानवरों को अधिक से अधिक धूप में रखने का प्रयास किया जा रहा है. पशु-पक्षियों के बाड़े के बाहर के पेड़ की डाली काटी जा रही है, जिससे जानवरों को गुनगुनी धूप मिल सके. साथ ही जानवरों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

आठ किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

आगामी 05 दिनों में न्यूनतम तापमान में 02 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जायेगी. इतना ही नहीं आने वाले कुछ दिनों में हवाओं में शीतलता का अहसास भी बढ़ने वाला है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी व बोकारो में उत्तर-पूर्व दिशा से चल रही हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. कुछ दिनों में बोकारो में 08-10 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवा से कनकनी बढ़ने की उम्मीद है.

Also Read: गोड्डा से पाकुड़, मधुपुर से धनबाद -पारसनाथ के लिए बनेगा नया रूट, पांच ट्रैक पर काम करने को रेलवे तैयार
जैविक उद्यान में ठंड से बचाने के लिये किये जा रहे जतन

  • जानवरों को गर्माहट देने के लिए उनके बाड़े में हीटर लगाये गये हैं

  • जानवरों के बाड़े की खिड़की और दरवाजे पर बोरा के पर्दे लगाये गये हैं

  • पेड़ों की छंटाई की जा रही है, ताकि जानवरों को धूप मिल सके

  • कृत्रिम के साथ प्राकृतिक उपाय भी किये जा रहे है, ताकि जानवरों को ठंड न लगे

  • जानवरों को ठंड में नर्म धूप बेहद पसंद होती है, इसका उपाय किया जा रहा है

  • हिरण के बाड़े में लकड़ी इकट्ठा की गयी है, ताकि अलाव जल सके.

  • जानवरों व पशु-पक्षियों को बहुत तरह के विटामिन दिये जा रहे हैं

  • हीटर, बल्ब, घास व लकड़ी के बुरादे का सहारा लिया जा रहा ताकि गर्मी मिलती रहे

  • पिंजरों को रात में ढंक दिया जा रहा है, ताकि ठंडी हवा न लगे.

दिनांक न्यूनतम तापमान

  • 22 नवंबर 10.9

  • 23 नवंबर 10.6

  • 24 नवंबर 10.2

  • 25 नवंबर 9.8

  • 26 नवंबर 9.1

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें