Bokaro News: ठंड में अगलगी की घटनाएं शहरी क्षेत्र में बढ़ गयी हैं. कही खेत-खलिहान धधक रहे हैं, तो कहीं घर-मकान जल रहे हैं. विभिन्न कारणों से होनेवाली अगलगी में जानमाल की भारी झति हुई है. अग्निशमन विभाग के अनुसार एक से 20 नवंबर तक चास-बोकारो के विभिन्न स्थानों पर छोटी-बड़ी अगलगी की 11 घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं में 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी है. अगलगी की घटनाएं सुबह-रात दोनों समय हो रही हैं. जब तक लोग कुछ कर पाते हैं तब तक सबकुछ बर्बाद हो चुका होता है
अग्निशमन विभाग के बोकारो प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मौसम पर विभाग आश्रित नहीं होता है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए हर मौसम में तैयार रहती है. आगजनी की ज्यादातर घटनाएं असावधानी से होती है. ऐसे में खुद भी सतर्क रहने की जरूरत है. इसके साथ ही समय पर विभाग को सूचना देने से आग पर काबू पाया जा सकता है. एक फोन आते ही विभाग के कर्मचारी तुरंत दमकल की गाड़ियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट जाते हैं.
Also Read: Jharkhand: बेरमो कोयलांचल में ध्वस्त है पार्किंग व यातायात व्यवस्था, सड़कों पर लगी रहती जाम
-
फायर स्टेशन बोकारो 9304953427
-
फायर स्टेशन चास 9304953428
-
फायर स्टेशन तेनुघाट 9304953400
-
फायर स्टेशन बीएसएल 06542-272232
-
इसके अलावा डायल 112 पर भी सूचना दी जा सकती है.
-
आग लगने पर तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दें.
-
खाना पकाने के बाद चूल्हे की आग को बुझा दे.
-
घर से बाहर जाते समय बिजली का स्वीच ऑफ जरूर करें.
-
खेत-खलिहान व अन्य स्थानों पर जलती हुई बीड़ीव सिगरेट नहीं फेकें.
-
गांव मुहल्ले में जल व बालू संग्रहण की व्यवस्था हो.
-
घर से बाहर जाने पर रेगुलेटर को सिलिंडर से निकाल कर सुरक्षा कैप लगा दें.
-
जिस मोहल्ले, दुकान या स्थान पर आग लगी है वहां की सही जानकारी दें .
-
अलाव तापने के बाद आग को अच्छी तरह से बुझा दें.