30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्य फुटबॉल रेफरी का फिटनेस टेस्ट एमकेएम स्टेडियम में 17 जून से, राज्यभर के 291 रेफरी होंगे शामिल

झारखंड राज्य फुटबॉल रेफरी का फिटनेस टेस्ट का आयोजन एमकेएम स्टेडियम में 17 जून से होगा. पूरे झारखंड के विभिन्न जिले के कुल 291 फुटबॉल रेफरी इसमें शामिल होंगे. यह आयोजन बोकारो झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से किया जाएगा.

बोकारो झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से राज्य फुटबॉल रेफरी का फिटनेस टेस्ट का आयोजन मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में 17 और 18 जून को किया जायेगा. इस राज्य फुटबॉल रेफरी का फिटनेस टेस्ट में विभिन्न जिलों के कुल 291 फुटबॉल रेफरी शामिल होंगे. यह जानकारी बोकारो जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव महेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि इस फिटनेस टेस्ट में 17 जून को राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 137 फुटबॉल रेफरी शामिल होंगे.

झारखंड राज्य रेफरी बोर्ड के चेयरमेन करेंगे संचालन

इस फिटनेस टेस्ट का संचालन झारखंड राज्य रेफरी बोर्ड के चेयरमेन सुरेंद्र बहादुर सिंह और रेफरी हेड नवीन सुण्डी करेंगे. जिसमें रांची, हजारीबाग, धनबाद, रामगढ़ व जामताड़ा जिले के फुटबॉल रेफरी हिस्सा लेंगे. इन सभी फुटबॉल रेफरी को 16 जून को ट्रेनिज हॉस्टल में रिपोर्ट करना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त 18 जून को कुल 154 फुटबॉल रेफरी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य के जमशेदपुर,घाटशिला, गोड्डा, दुमका, देवघर, गिरिडीह, कोडरमा व मेजबान बोकारो जिले के फुटबॉल रेफरी इस फिटनेस टेस्ट में शामिल होंगे.

ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया 18 जून को फिटनेस टेस्ट देने वाले फुटबॉल रेफरी को 17 जून को शाम में रिपोर्ट करना अनिवार्य है. उन्होंने बताया फिटनेस टेस्ट में रेफरी को आधार कार्ड समेत मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है. यह फिटनेस टेस्ट सुबह में मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में संचालित किया जायेगा. इस फिटनेस टेस्ट में पास होने वाले सभी रेफरी की लिखित परीक्षा उसी दिन बोकारो पब्लिक स्कूल में ली जायेगी.

Also Read: झारखंड को जल्द मिलेंगे दो एयरपोर्ट, दुमका और बोकारो से उड़ेगा विमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें