बीसीसीआइ की ओर से आगामी पांच जनवरी से आयोजित होनेवाली रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाली झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. विराट सिंह के नेतृत्व में घोषित झारखंड की 18 सदस्यीय टीम में बोकारो के चार खिलाड़ी कुमार कुशाग्र , कुमार देवव्रत, आदित्य सिंह व आर्यमन सेन चयनित किये गये हैं. ये जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के सदस्य संजय सिंह ने दी. बताया कि कुशाग्र, आदित्य व आर्यमन बोकारो जिला क्रिकेट लीग में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी के नियमित खिलाड़ी हैं, जबकि देवव्रत क्राउन स्पोर्ट्स क्लब की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार देवव्रत व दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाग्र इसके पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम व झारखंड रणजी टीम का भी प्रतिनिधि कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि 2023 -24 आइपीएल सीजन के लिए 7.2 करोड़ के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुशाग्र को अपने टीम में शामिल किया है. वही दाएं हाथ के प्रारंभिक बल्लेबाज आर्यमन सेन इसके पूर्व की झारखंड रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ चुके हैं. जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज व दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर आदित्य दूसरी बार झारखंड रणजी टीम के लिए चयनित किए गए हैं. इसके पूर्व आदित्य ने झारखंड अंडर 16, अंडर-19 व अंडर 25 तथा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बोकारो के क्रिकेट प्रेमियों व खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी.
Also Read: बोकारो : चार जनवरी को होने वाली एनजेसीएस की बैठक स्थगित