17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया विधानसभा सीट पर जीते अलग-अलग दलों के नेता, कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर भी लड़े माधव लाल सिंह

Gomia Vidhan Sabha: झारखंड की गोमिया विधानसभा सीट पर अलग-अलग दलों के नेता जीतते रहे हैं. माधव लाल सिंह कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवाीर के रूप में लड़े.

Gomia Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024|गोमिया विधानसभा झारखंड के बोकारो जिले में है. यह राज्य की 81 विधानसभा सीटों में एक है. सामान्य श्रेणी की यह विधानसभा सीट गिरिडीह संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में एक है. गोमिया विधानसभा सीट पर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 3,12,915 (3 लाख 12 हजार 915) वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें 1,59,131 (1 लाख 59 हजार 131) पुरुष, 1,53,783 (1 लाख 53 हजार 783) महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. गोमिया विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का शेड्यूल

चुनाव से जुड़े कार्यक्रमतारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख22 अक्टूबर 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख29 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख30 अक्टूबर 2024
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख01 नवंबर 2024
मतदान की तारीख20 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख23 नवंबर 2024
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीख23 नवंबर 2024
स्रोत : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)

2019 में आजसू के लंबोदर महतो ने बबीता देवी को हराया

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में गोमिया विधानसभा सीट से कुल 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के लंबोदर महतो ने जीत का परचम लहराया था. उन्हें 71,859 (37.90 प्रतिशत) वोट मिले थे. उनके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की बबीता देवी ने चुनाव लड़ा था. उनको 60,922 (32.13 प्रतिशत) वोट मिले थे. वह दूसरे नंबर पर रहीं. वर्ष 2019 के चुनाव में गोमिया विधानसभा सीट पर कुल 2,75,139 (2 लाख 75 हजार 139) मतदाता थे. इसमें 1,89,588 (1 लाख 89 हजार 588) यानी 68.91 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था.

2014 में JMM के योगेंद्र प्रसाद से हारे भाजपा के माधव लाल सिंह

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में गोमिया विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने योगेंद्र प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था. योगेंद्र प्रसाद को 97,799 (55.25 प्रतिशत) वोट मिले थे. आधे से अधिक मतदाताओं का समर्थन पाकर वह विधायक निर्वाचित हए थे. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने माधव लाल सिंह को मैदान में उतारा था. माधव लाल को 60,285 (34.06 प्रतिशत) वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में गोमिया विधानशभा सीट पर कुल 2,54,191 (2 लाख 54 हजार 191) मतदाता थे. इसमें 1,77,018 (1 लाख 77 हजार 18) यानी 69.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में कांग्रेस के टिकट पर जीते माधव लाल सिंह

झारखंड विधानसभा चुनाव 2009 में गोमिया विधानसभा सीट पर कुल 2,12,454 (2 लाख 12 हजार 454) मतदाता थे. इसमें 134839 (1 लाख 34 हजार 839) यानी 63.47 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. इस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस ने माधव लाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके खिलाफ ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने योगेंद्र प्रसाद को टिकट दिया था. माधव लाल को 31,540 (23.39 प्रतिशत) मतदाताओं का समर्थन मिला और वह विजयी घोषित किए गए. योगेंद्र प्रसाद 23,237 (17.23 प्रतिशत) वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे.

2005 में जीती भाजपा, छत्रुराम महतो बने विधायक

झारखंड गठन के बाद राज्य विधानसभा के लिए हुए पहले चुनाव में गोमिया निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,21,315 (1 लाख 21 हजार 315) मतदाताओं ने वोट किया था. भाजपा के छत्रु राम महतो सबसे अधिक 34,669 वोट पाकर विधायक निर्वाचित हुए थे. उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले माधव लाल सिंह को 31,227 वोट मिले थे. वह दूसरे नंबर पर रहे थे. गोमिया विधानसभा सीट से कुल 16 लोगों ने भाग्य आजमाया था.

Also Read

Jharkhand Assembly Election 2024: जब पिता को हराकर पुत्र बना विधायक, जयपाल सिंह मुंडा की पार्टी से ठोंकी थी ताल

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए 685 प्रत्याशी मैदान में, यहां से हैं सर्वाधिक 28

कांग्रेस को बड़ा झटका, झारखंड प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भाजपा में शामिल

Jharkhand Assembly Election 2024: बागियों के मैदान में डटे रहने से चुनावी हलचल तेज, बिगड़ सकता है खेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें