Bokaro News : जिस तरह से हमने मिल-जुलकर चुनाव जीतने का काम किया है, उसी प्रकार आगे भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम करेंगे. यह आह्वान झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बुधवार को बोकारो में किया. मौका था बोकारो युवा कांग्रेस का सिटी पार्क में आयोजित आभार समागम सह वनभोज कार्यक्रम का.
बोकारो को अग्रणी जिले की पंक्ति में खड़ा करेंगे :
बोकारो जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीतीश भारद्वाज की ओर से आभार समागम का आयोजन किया गया. मौके पर बोकारो जिला में चारों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशियों को विजय दिलाने में अपना सर्वस्व झोंक देने वाले कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता का आभार प्रकट किया गया. बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा : सरकार की योजनाओं को भविष्य में धरातल पर उतारेंगे. बोकारो को पुनः अग्रणी जिलों में खड़ा करेंगे. जनता के हितों को अग्रणी रखने का काम करेंगे : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव जवाहर महथा ने कहा : कांग्रेस पार्टी सदैव जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही अपनी नीतियां बनाती है. आने वाले समय में भी ऐसा ही होगा. कार्यक्रम में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता व कांग्रेसी शामिल हुए.युवाओं से एकजुट होने का किया आह्वान :
युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष नीतेश भारद्वाज ने युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम में युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, ज़िला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, मनोज कुमार, शकील अहमद, अशोक मिश्रा, देवाशीष मंडल, अजित सिंह चौधरी, जितेंद्र यादव, अनिल सिंह, असीम शर्मा, अजय कुमार सिंह, अशोक मंडल, तुलसी महतो, श्रीपथ साहू, मुर्शीद अली, सुदामा यादव, लाखन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है