13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा इंटरेक्शन रखें : सूरज शर्मा

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय बोकारो-सेक्टर 05 में पैरेंट्स इंट्रैक्शन प्रोग्राम

Bokaro News : क्या आप अपने बच्चों के साथ सकारात्मक इंटरेक्शन रखते हैं? उनसे बातचीत करते वक्त कोई नकारात्मक बात तो नहीं बोलते? अगर आप ऐसा करते हैं तो फौरन इस आदत में सुधार लायें और बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा इंटरेक्शन रखें और खूब वक्त बितायें, इससे आपके और आपके बच्चों के बीच भावनात्मक लगाव बढ़ेगा. ये बातें चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने अभिभावकों से कही. चिन्मय विद्यालय बोकारो-सेक्टर 05 में पैरेंट्स इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन शनिवार को हुआ. इसमें कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उद्घाटन विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, सुप्रिया चौधरी व अभिभावकों ने मंत्रोच्चारण कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. सुप्रिया चौधरी ने अभिभावकों का स्वागत किया.

बच्चों को हर चीज प्यार से समझायें :

विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा : अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा बच्चों के सभी प्रश्नों का जवाब धैर्यपूर्वक दें. अपने बच्चों को हर चीज प्यार से समझायें. इससे आपके और बच्चों के बीच का रिश्ता और मजबूत होगा. बच्चों के साथ वक्त बिताने का अच्छा तरीका है, उनके साथ खेल-कूद करना. इसका असर सकारात्मक होगा.

एकेडमिक व नॉन एकेडमिक गतिविधियों की जानकारी :

प्राचार्य सूरज शर्मा ने अभिभावकों को बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा के महत्व के बारे में मार्गदर्शन किया. विद्यालय व सीबीएसइ द्वारा संचालित पाठयक्रम, चिन्मय विजन प्रोग्राम व अन्य व्यावहारिक गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी. अभिभावकों ने स्कूल में होने वाली एकेडमिक व नॉन एकेडमिक गतिविधियों के बारे में जाना. अभिभावकों को वीरगाथा, इंडियन नेशनल क्विज, सीबीएस ई गेम्स, भारतीय भाषा उत्सव आदि की जानकारी दी गयी. अभिभावकों ने स्कूल व स्कूल स्टाफ की सराहना की. कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रिया चौधरी ने किया. संजीव कुमार, रजनीश चौधरी, रणधीर नारायण, रणविजय ओझा, पुनीत दोषी, नितेश पांडेय, आदर्श आचार्या, विशाल मौर्या, अंजनी, रागिनी मिश्रा, रवि कुमार ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें