12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : तीन घंटे तक मूसलधार बारिश, कई घरों में घुसा पानी

BOKARO NEWS : रविवार की देर रात लगभग तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से फुसरो शहर की बड़ी आबादी परेशान रही. बाटागली और रहीमगंज के कई घरों में नाले का गंदा पानी घुस जाने से लोग काफी परेशान हुए.

फुसरो. रविवार की देर रात लगभग तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से फुसरो शहर की बड़ी आबादी जलजमाव से परेशान रही. बाटागली, रहीमगंज, सुभाषनगर, ब्लॉक कॉलोनी आदि के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. बाटागली और रहीमगंज के कई घरों में नाले का गंदा पानी घुस जाने से लोग काफी परेशान हुए. लोगों को घरों में रखे सामान को भी सुरक्षित करने का समय तक नहीं मिला. कई सामान बर्बाद हो गये. रहीमगंज में पानी कमर तक आ गया. बाटागली व रहीमगंज के भरत वर्मा, परवेज आलम, मो कमाल, बिरन पाल, सदाब आलम, राधेश्याम केसरी, मो सुल्तान, मो जलालुद्दीन, मो अब्दुल्लाह, मो नईम आदि ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से शहर में मूसलाधार बारिश में यही हाल होता है. हर साल नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जायेगी, परंतु स्थिति यथावत है. बाटागली के लोग नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे. पिछले वर्ष भी घरों में पानी घुसने पर नप कार्यालय का घेराव किया गया था. तब अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से नाले की सफाई कराकर खानापूर्ति की थी. अब इस समस्या का पूर्ण सामाधान चाहिए. वरना वार्ड के लोग नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें