17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : 23 नवंबर को हेमंत सोरेन एंड कंपनी की विदाई :अमित शाह

Bokaro News : डुमरी से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री की सभा

Bokaro News : डुमरी से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री की सभा Bokaro News : डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कंजकीरो मैदान में डुमरी से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है. राहुल बाबा और हेमंत सोरेन का सूपड़ा साफ हो गया है. पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार झारखंड में बनने जा रही है. 23 नवंबर को हेमंत सोरेन एंड कंपनी की विदाई हो रही है. आह्वान किया कि 20 तारीख को आप यशोदा देवी को वोट दें, ताकि राज्य में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बन सके. भाजपा के विकास और मोदी जी के विश्वास का बटन आपको दबाना है. सुदेश महतो राज्य स्थापना के समय से आपके लिए संघर्ष कर रहे हैं. अटल जी ने झारखंड बनाया, मोदीजी ने संवारने का काम किया : श्री शाह ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए अनेक लोगों ने बलिदान दिया. कइयों का परिवार बर्बाद हुआ, गोली चली और लोगों पर अत्याचार हुआ. लेकिन यहां के लोगों के साथ वर्तमान राज्य सरकार ने न्याय नहीं किया. अटल जी प्रधानमंत्री बनें तो झारखंड बनाया, मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो इसे संवारने का काम किया. केंद्र में दस साल 2004 से 14 तक यूपीए की सरकार रही, इस सरकार ने झारखंड को क्या दिया. दस साल में इन्होंने 84 हजार करोड़ रुपए दिये, जबकि मोदी जी ने 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपया दिये. राज्य में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ. आपके और आपके गांव में कुछ आया क्या?, कौन खा गया यह पैसा?. हेमंत बाबू आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. जिन जिन ने राज्य का पैसा खाया है उनलोगों को जेल की सलाखों के पीछे डालना है. नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण के लिए कई काम किए. चार लाख 86 हजार बहनों को लखपति दीदी बनाया. 34 लाख घरों में जल पहुंचा. एक करोड़ 22 लाख लोगों तक मुफ्त स्वास्थ्य का खर्चा उठाया गया. दो लाख शौचालय बना. 2 करोड़ 65 लाख को 5 किलो अनाज दिया गए. झारखंड में हमारी सरकार बनने के बाद 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगें. राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी आ जाएगी तो पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को हम कतई खत्म नहीं होने देंगे केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग आपका आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं. एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. लेकिन राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी आ जाएगी तो पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को हम कतई खत्म नहीं होने देंगे. राहुल बाबा फिर से कश्मीर में धारा 370 को लाने की बात कह रहे हैं लेकिन उनकी दादी स्वर्ग से भी आ जाएगी तो धारा 370 वापस नहीं आएगी. कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया और साढ़े 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए. झारखंड में हमारी सरकार बनने के बाद हम इतने कल कारखाने लगा देंगे कि युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे जगह जाना नहीं पड़ेगा. प्रथम चरण का वोट एनडीए सरकार के उदय का आगाज कर गया : सुदेश सुदेश महतो ने कहा कि आप लोग को जंगल राज से मुक्ति दिलाना है. प्रत्याशी यशोदा देवी का परिवार झारखंड के अलावा डुमरी विधानसभा में बीस साल से सेवा दे रहा है. इन्हें जिताकर राज्य में एनडीए की सरकार बनाएं. प्रथम चरण का वोट एनडीए सरकार के उदय का आगाज कर गया है. राज्य की मंत्री बेबी देवी के लिए हेमंत बाबू ने क्या किया. उन्हें भी सम्मान देने का काम नहीं किया. मंत्री को सिर्फ मुखौटा बनाकर रखा. हेमंत का यही राजनीतिक आचरण है. मंईयां समान योजना को उस सरकार के प्रथम साल में ही आना चाहिए था लेकिन इसे अंतिम में लाया गया. सरकार के घोषणा पत्र में इसका जिक्र नहीं था, दूसरी योजना का पैसा इसमें लगाया गया है. सभा को प्रत्याशी यशोदा देवी, बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय, प्रशांत जायसवाल, टिकैत महतो, गणविजय सिंह, दशरथ महतो, कामख्या गिरि, ईश्वर महतो, किशोर महतो, यशोदा देवी के पुत्र प्रदीप महतो, नवीन महतो, गोविंद महतो सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मंच पर बिहार के मंत्री व बेरमो विस के प्रभारी नितीन नवीन भी मौजूद थे. अमित शाह को देखने व सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. खासकर महिलाओं की काफी भीड़ थी. अध्यक्षता एवं संचालन प्रदीप साहु ने किया. गिरिडीह के सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव,कंजकिरो के पूर्व मुखिया उदय अग्रवाल,आजूस के केंद्रीय सचिव नवीन महतो,मुखिया संघ के अध्यक्ष जेली महतो ने अमित शाह का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें