Bokaro News : सीसीएल कथारा स्थित क्षेत्रीय ग्राउंड में शनिवार को कोलफील्ड रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष एन अशरफी की अध्यक्षता में हुई. इसमें असनापानी, झिरकी, खेतको, चांपी, चलकरी, साड़म, पेंक-नारायणपुर सहित कई गांवों के रैयत विस्थापित शामिल हुई. बैठक में एन अशर्फी ने कहा कि जारंगडीह मौजा में रैयत विस्थापितों की 400 एकड़ जमीन पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा जारंगडीह माइंस, कांटाघर, रेलवे साइडिंग, रीजनल स्टोर आदि का संचालन किया जा रहा है. जमीन के बदले में रैयतों को आज तक नियोजन-मुआवजा नहीं दिया गया. उक्त जमीन का रैयत विस्थापित रसीद कटवाते आ रहे हैं. इस संबंध में रैयतों द्वारा कई बार क्षेत्रीय से मुख्यालय स्तर तक पत्राचार किया गया. परियोजना एवं जीएम कार्यालय के समक्ष कई बार धरना प्रदर्शन किया गया. लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 से 20 जनवरी तक रैयतों को जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा नहीं दिया गया, तो विस्थापित जारंगडीह में रेलवे रैक रोकेंगे. मौके पर सेराज अंसारी, सुनील कुमार सिन्हा, जगेश्वर मुंडा, तपेश्वर ठाकुर, बाबू चंद बास्के, बाबूलाल मांझी, मुकेश तुरी, ग्यासुद्दीन अंसारी, कासिम अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी, मो कुर्बान अंसारी, बद्री मुंडा, आनंद राम मांझी, सुखलाल महतो, आरिफ अंसारी, मो जाकिर अंसारी, एनुल अंसारी, मसरफुल अंसारी, जियाउल अंसारी सहित कई रैयत विस्थापित उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है