15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIM Ahmedabad: झारखंड आंदोलनकारी बेनीलाल की बेटी साक्षी का कैंपस सेलेक्शन, दीक्षांत समारोह में मिला अवार्ड

साक्षी महतो की प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल स्कूल करगली से हुई. इसके बाद उसकी 10वीं की शिक्षा डीएवी भंडारीदह फिर 12वीं की शिक्षा डीएवी ढोरी से पूरी होने के बाद एएमआईटीवाई नोएडा विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर से बीएससी करने के बाद कैट की परीक्षा दी. इसमें साक्षी महतो को अच्छी रैंक मिली.

बेरमो, राकेश वर्मा. झारखंड आंदोलनकारी एवं किसान बेनीलाल महतो की बेटी साक्षी महतो ने आईआईएम अहमदाबाद की डिग्री हासिल करने के बाद कैंपस सेलेक्शन से माता-पिता का नाम रोशन किया है. बेरमो कोयलांचल सहित पूरे झारखंड का नाम इन्होंने रोशन किया है. साक्षी महतो को 2 अप्रैल 2023 को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आईआईएम अहमदाबाद में आयोजित 58वें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अवार्ड दिया गया.

झारखंड आंदोलनकारी हैं साक्षी के पिता

साक्षी के पिता बेनीलाल महतो बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के करमा (पुरनाडीह) गांव के खतियानधारी हैं. बेनीलाल महतो के पिता स्व. रघु महतो किसान और माता स्व कौशल्या देवी गृहिणी थीं. श्री महतो छात्र जीवन क्षेत्रनाथ हाईस्कूल हरनाद कसमार के बाद केबी कॉलेज बेरमो से छात्र नेता के रूप में उभरे. इसके बाद वे झामुमो के जनक पूर्व सांसद स्व बिनोद बिहारी महतो और शिवा महतो के सानिध्य में झारखंड अलग राज्य के आंदोलन से जुड़े और बेरमो में रहने लगे. उनकी तीन संतान हैं. एक पुत्री साक्षी महतो और दो पुत्र शाश्वत कुमार और साकेत कुमार.

Also Read: झारखंड: डायन-बिसाही को लेकर भड़के ग्रामीणों ने सिर मुड़वाकर वृद्ध दंपती को क्यों घुमाया पूरे गांव?

साक्षी का कैंपस सेलेक्शन

साक्षी महतो की प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल स्कूल करगली से हुई. इसके बाद उसकी 10वीं की शिक्षा डीएवी भंडारीदह फिर 12वीं की शिक्षा डीएवी ढोरी से पूरी होने के बाद एएमआईटीवाई नोएडा विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर से बीएससी करने के बाद कैट की परीक्षा दी. इसमें साक्षी महतो को अच्छी रैंक से सफलता मिली. इसके बाद अहमदाबाद आईआईएम में नामांकन के लिए कॉल आया. दो साल की शिक्षा पूरी तन्मयता के साथ प्राप्त की. इसके बाद दो अप्रैल 2023 को आईआईएम अहमदाबाद द्वारा आयोजित 58वें दीक्षांत समारोह में साक्षी महतो को शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही कैंपस सेलेक्शन हुआ. इस समारोह में साक्षी महतो की माता सीमा महतो व पिता बेनीलाल महतो पूरे परिवार के साथ मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: धनबाद में गैस सिलेंडर में आग लगने से जिंदा जला 50 वर्षीय शख्स, बुधवार को होगा पोस्टमार्टम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें