बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों का इंटरनेशनल ओलिंपियाड फाउंडेशन (आइओएफ) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलिंपियाड में ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा. प्रतियोगिता में पहली बार सर्वाधिक 85 छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता दर्ज की है. खास बात यह कि छह विद्यार्थियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैंक वन आयी है और तीन को जोनल रैंक वन मिली. इन्हें मिलाकर कुल 34 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय, बोकारो व झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है.
गोल्ड मेडल, बैज, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट मिले
इंटरनेशनल रैंक वन पाने वालों में कक्षा छह से अदिरा दीप, सातवीं कक्षा के उज्ज्वल पांडेय, आराध्या सिंह व अवनी प्रियदर्शी और कक्षा 10 की प्राप्ति दास व अमोघ आनंद झा के नाम शामिल हैं. वहीं, कक्षा आठ के ओम प्रकाश पात्रा व संस्कृत सिंह व नौवीं कक्षा के छात्र कुणाल आनंद ने जोनल रैंक वन हासिल की है. इन्हें गोल्ड मेडल, गोल्ड बैज, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट मिले हैं. शनिवार को स्पेशल एसेंबली में प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
स्वर्ण व बैज जीतने वाले स्टूडेंट्स
स्वर्ण पदक व गोल्ड बैज जीतने वालों में डीपीएस बोकारो की कक्षा छह के कुंवर शौर्य व शशांक, सात से ऋध्वि, काव्या, आदित्य लाल, वंश राजवेद, अभिनीत महापात्रा, अक्षरा सिंह, शारदा नंदिनी व आरुष कुमार सिन्हा, आठ से सौमिली मंडल, आयुषी श्री, अभिनव मंडल व पलक प्रिया, नौ के अनिमेष आनंद, 10 से अनुष्का प्रिया, मन्नत मनीष, आर्या सिंह, आरव यश, अर्पिता आर्या, तान्या श्री, शगुन वर्मा, शिप्रा सिंह, ऋद्धिम गुप्ता व आव्या सिंह के नाम शामिल हैं. 36 ने रजत पदक व बैज जीते हैं. 15 ने ब्रॉन्ज (कांस्य) मेडल व बैज जीते.