बोकारो. अंतरराष्ट्रीय गणित ओलिंपियाड (आइएमओ) में बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन के 30 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. इन सभी को मंगलवार को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को गणितीय क्षमताओं का मूल्यांकन करने के लिए साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित किया जाता है. प्रतियोगिता विद्यार्थियों को एक चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रम से परिचित कराती है, जिससे उन्हें रचनात्मकता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसमें स्टूडेंट तार्किक तर्क व आलोचनात्मक सोच कौशल साथ ही कम उम्र में ही प्रतिस्पर्धा माहौल में उनके आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं. अर्थव अक्षत व अन्नया सिंह को गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन आइएमओ में सफल प्रतिभागियों में कक्षा 10 के अर्थव अक्षत व कक्षा 11 की अन्नया सिंह को गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया गया है. अंकित भावे, शौर्य कुमार, मो समर, शिवेश कुमार, रौनित कुमार, पीहू कुमारी, आदित्य सिंह, शिवांस तिवारी, राहिल नशिम, शिविका डे, रिजा इमाम, मलैला फिरदौस, सबा नाज, कुंदन राज, प्रतिक कुमार, आरम रजवार, सुमित कुमार, सिद्धार्थ रमण, रोहित कुमार, सुमन मूर्मू, प्रियांशु, आरूष भारद्वाज, रोहित सिंह, शान सहदेव, नंदनी सिंह, सुहानी कुमारी, मनजीत कुमार डान व मो समीर 28 को गोल्ड मेडल व प्रमाण प्रत्र से सम्मानित किया गया. विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व उप प्राचार्य विश्वजीत पाल ने सफल स्टूडेंट को बधाई दी.
BREAKING NEWS
बच्चों को चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रम से परिचित कराती है प्रतियोगिता : डॉ सुधा
अंतरराष्ट्रीय गणित ओलिंपियाड में बोकारो पब्लिक स्कूल के 30 विद्यार्थी सफल, किया गया सम्मानित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement