30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : जलसहिया सुनीता को मिला स्वच्छता सेवा सम्मान

BOKARO NEWS : बेरमो प्रखंड अंतर्गत जरीडीह पूर्वी पंचायत की जलसहिया सुनीता देवी को दिल्ली में दो अक्तूबर को स्वच्छता सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.

BOKARO NEWS : बेरमो प्रखंड अंतर्गत जरीडीह पूर्वी पंचायत की जलसहिया सुनीता देवी को दिल्ली में स्वच्छता सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को आयोजित समारोह में दिया गया. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को और अधिक बढ़ावा देने के लिए उपस्थित जलसहियाओं को प्रेरित किया. स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश की अन्य जलसहियाओं के साथ ही झारखंड की कुल नौ जलसहियाओं को एसबीएम की ओर से सम्मान देने के लिए समारोह में आमंत्रित किया गया था, जिसमें बोकारो जिला की एकमात्र जलसहिया सुनीता देवी शामिल थीं. दिल्ली से लौटकर जलसहिया सुनीता देवी ने गुरुवार को जरीडीह बाजार स्थित अपने आवास में बताया कि उन्हें यह सम्मान जरीडीह पूर्वी पंचायत में स्वच्छता के कार्यों के लिए प्रदान किया गया. वह जरीडीह पूर्वी पंचायत की जलसहिया के रूप में पिछले 12 वर्षों से कार्यरत हैं. उनके कार्यकाल में ही जरीडीह पूर्वी पंचायत पूरे बोकारो जिला में पहली ओडीएफ पंचायत बना. स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपनी पंचायत में प्रशंसनीय कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है. उनके कार्यकाल में उनकी पंचायत के विभिन्न घरों में लगभग 300 शौचालय निर्माण कराये गये. उन्होंने बताया कि स्वच्छता के उन कार्यों को धरातल पर उतारने में जरीडीह पूर्वी पंचायत की मुखिया कंचन देवी एवं जागरूक ग्रामवासियों सहित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और यूनिसेफ की टीम का भी भरपूर सहयोग मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें