24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : मजदूर समस्याओं को लेकर जमसं का धरना

BOKARO NEWS : जनता मजदूर संघ सीसीएल खासमहल कोनार परियोजना शाखा कमेटी की ओर से मजदूर समस्याओं को लेकर सोमवार को परियोजना पिट ऑफिस के समक्ष धरना दिया गया.

गांधीनगर. जनता मजदूर संघ सीसीएल खासमहल कोनार परियोजना शाखा कमेटी की ओर से मजदूर समस्याओं को लेकर सोमवार को परियोजना पिट ऑफिस के समक्ष धरना दिया गया. संबोधित करते हुए जोनल व क्षेत्रीय सचिव टीनू सिंह ने कहा कि मजदूर समस्याओं के को लेकर प्रबंधन लापरवाह हो गया है. मजदूर सुविधाओं में लगातार कटौती हो रही है. मजदूर मुखर होकर इसका विरोध करें. मजदूर कॉलोनियों में पानी व बिजली की स्थिति खराब है. परियोजना में संघर्ष के बदौलत ही लोकल सेल में 25 हजार टन कोयला का ऑफर इस माह आया है. प्रबंधन के साथ यूनियन मजदूर हितों की बात मजदूरों के बीच करेगी, ना कि बंद कमरे में. प्रबंधन चेत जाये, वरना आंदोलन के लिए तैयार रहे.

शाखा सचिव संतोष कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि सीएमसी एवं एएमसी के तहत मजदूरों के आवासों में हो रहे कार्य में भारी अनियमित बरती जा रही है. संवेदक सिर्फ खानापूर्ति कर अपना बिल निकालने के फिराक में लगा रहता है. मजदूरों के कई मामले बरसों से लंबित हैं, जिस पर प्रबंधन का ध्यान नहीं है. धरना के बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार को मांग पत्र सौंपा. धरना में डीपी मौर्या, संतोष कुमार, शिबू कुमार डे, संजय शर्मा, अहमद हुसैन, विनोद कुमार, राहुल कुमार, शंकर नायक, रंजीत दत्त, कमलेश प्रसाद, भूलन सिंह, भरत पासवान, हरिलाल तेली, हारून रशीद, राजू सिंह, मो आसिफ, मुन्ना, गौतम डे, नसीम अहमद, अमर कुमार, गुलाम, मनवर, अशोक सिंह, मंसूर, दीपक कुमार, अजय सिंह, बच्चन सिंह, हसमत अली, नारायण महतो, सहदेव, नरेश चंद्र मंडल, समीर चंद्र गोराई, कृष्णा सिंह, शाहनवाज हुसैन, पिंटू सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, हरेंद्र राय, मनी गंजू, कल्याण चंद्र, जानकी महतो, मन्नू घासी, सलाउद्दीन आदि शामिल थे.

ये हैं मुख्य मांगें

बेज बोर्ड 11 के एरियर का भुगतान कुछ कर्मचारियों को अभी तक नहीं हुआ है, इस माह के वेतन के साथ इसका भुगतान किया जाये, वर्ष 2023- 24 का तौलिया कर्मचारियों को मिले, डोजर, किरान, पेलोडर ऑपरेटर तथा क्लर्क का डीपीसी जल्द निकाला जाये, सेवानिवृत्त कर्मियों का लंबित ग्रेच्युटी भुगतान हो, इंसेंटिव भुगतान में विसंगतियां दूर की जाये, स्मार्ट मेडिकल कार्ड परियोजना में शिविर लगा कर बनाया जाये, भारी मशीनों की उपलब्धता अधिक से अधिक करायी जाये, कोनार खुली खदान में हॉल रोड की समुचित व्यवस्था हो, नये माइनिंग सरदारों को उनके पद के अनुरूप आवास मुहैया कराया जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें