Jharkhand Chunav 2024: बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा-कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बेरमो के भंडारीदह में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी तो जाति जनगणना करायी जाएगी. महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर से 2500 रुपए मिलेंगे. 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. एसटी का आरक्षण 26 से 28 और ओबीसी का आरक्षण 14 से 27 प्रतिशत किया जाएगा. हर गरीब को सात किलो राशन मिलेगा. 15 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं.
संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी है तो दूसरी तरफ भाजपा है. भाजपा अपने हिसाब से देश चलाना चाहती है. वह संविधान को खत्म करना चाहती है. इस संविधान में भीमराव आंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा की सोच शामिल है. इस संविधान में देश की आत्मा बसती है. देश की कोई ताकत संविधान खत्म नहीं कर सकती.
हेमंत सोरेन सरकार दस लाख युवाओं को देगी रोजगार
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि जल, जंगल और जमीन आपका है. इसे कोई नहीं छीन सकता है. केंद्र सरकार ने नोटबंदी की. युवाओं से रोजगार छीना. झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी तो जिला स्तर पर प्रोफेशनल कॉलेज खोले जाएंगे. हेमंत सोरेन सरकार अगले पांच वर्षों में दस लाख युवाओं को रोजगार देगी. धान 3200 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा.
Also Read: गोड्डा में 1 घंटे से फंसे राहुल गांधी, नहीं मिल रही है उड़ान भरने की इजाजत
Also Read: पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट पर 3:30 घंटे रुके, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा