डुमरी उपचुनाव के दौरान दिन के 10 बजते ही बारिश शुरू हो गई थी. ऐसे में विभिन्न पोलिंग बूथाें में पहले मतदाताओं के पहुंचने की संख्या धीरे-धीरे कम हो गई थी. रुक रुककर बारिश होने के कारण मतदाता घरों में ही अटक गए थे. लेकिन बाद में मतदाताओं का अलग उत्साह देखने को मिला. लोग छाता लेकर मतदान करने मतदाता केंद्र पहुंचे.
बारिश के बाद भी मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं देखने को मिली. डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 125 सामुदायिक भवन रांगामाटी में मतदान के लिए महिलाओं की लंबी लाइन लगी हुई दिखी. छाता लेकर महिलाएं लाइन में खड़ी रही और अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दी.
हल्की-हल्की बारिश के बावजूद मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे. मतदाता हाथ में छतरी लेकर मतदान केंद्र पहुंचे हैं. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.
मतदान केंद्र संख्या 203-204 में बारिश में भीगकर मतदाता मतदान करते नजर आए. महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई.
झारखंड के डुमरी में दोपहर एक बजे तक 43.55 फीसदी मतदान हुआ है. बारिश के बाद भी लोगों वोट देने पहुंच रहे हैं. जिसमें से नावाडीह प्रखंड मे दोपहर एक बजे 47 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बारिश के बीच कई नक्सल प्रभावित इलाके से भी वोट डालने के लिए महिलाएं मतदान केंद्र पहुंची. नव प्राथमिक विद्यालय तेलीबांध के बुथ नंबर -359 में मतदान के लिए कतार में छाता लेकर महिलाएं नजर आई.
राज्यकृत मध्य विद्यालय धधकीबेड़ा बूथ नंबर 278 में बारिश के बीच छाता लेकर मतदान के लिए कतार में लगे मतदाता दिखाई दिए.