17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में शुमार हुईं सिस्टर लूसी कुरियन, ‘कॉल 100’ की लिस्ट में 7वें नंबर पर

Jharkhand News: ‘माहेर’ की संस्थापक सिस्टर लूसी कुरियन को दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया है. ‘कॉल 100’ की लिस्ट में उन्हें 7वें नंबर पर रखा गया है.

Jharkhand News: बेसहारा महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को आश्रय और सहायता प्रदान देने वाली गैर-लाभकारी संस्था ‘माहेर’ की संस्थापक सिस्टर लूसी कुरियन दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों में शुमार हो गयीं हैं. प्रतिष्ठित ‘कॉल 100’ ने उन्हें दुनिया के सबसे प्रेरणादायक लोगों की सूची में 7वें स्थान पर रखा है. सिस्टर लूसी कुरियन ने हजारों जरूरतमंदों के जीवन को सकारात्मकता से भरा है. कॉल मैगजीन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों के उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है, जो समाज में बदलाव लाने में अपनी भूमिका निभाते हैं. उनके जीवन में बदलाव के प्रेरणास्रोत बनते हैं.

माहेर : आश्रय, शिक्षा और पुनर्वास का केंद्र

सीनियर लूसी ने वर्ष 1997 में ‘माहेर’ की स्थापना की थी. आज यह पूरे भारत में निराश्रित महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को आश्रय, शिक्षा और पुनर्वास प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण संगठन बन चुका है. ‘माहेर’ का उद्देश्य समाज के हाशिए पर जा चुके लोगों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है. सीनियर लूसी की इस उपलब्धि ने भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है. समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को नयी पहचान दी है.

प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर क्या बोलीं माहेर की सिस्टर लूसी?

प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर सिस्टर लूसी ने कहा, ‘मैं इस मान्यता के लिए विनम्र और आभारी हूं. यह सम्मान न केवल मेरे काम का प्रमाण है, बल्कि ‘माहेर’ टीम के अथक प्रयासों और हमारे दानदाताओं और शुभचिंतकों के अटूट समर्थन का भी प्रमाण है.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7 राज्यों में 70 केंद्र चला रहा ‘माहेर’

‘माहेर’ के राजेश कुजूर ने बताया कि दीदी कुरियन ने पिछले 28 वर्षों से देश के 7 राज्यों में 70 केंद्रों के माध्यम से 2600 असहाय बच्चों और विक्षिप्त महिलाओं की देखभाल कर रहीं हैं. असहाय लोगों को शिक्षा उपलब्ध करा रहीं हैं. उनके इलाज की व्यवस्था कर रहीं हैं. संस्था के इस प्रयास में स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है. गोमिया के कसवागढ़ में वर्ष 2018 में संस्था की शुरुआत हुई थी. संस्था में अभी 29 अनाथ बच्चे एवं 12 विक्षिप्त लोगों की सेवा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में मंत्री के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरायी, बीडीओ समेत 5 घायल

राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों को कर दिया गया रद्द, यहां देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें