19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: बोकारो स्टील प्लांट समेत सेल में 300 पदों पर होगी बहाली, 26 फरवरी से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Jobs 2024: सेल एवं बीएसएल में 300 पदों पर बहाली होगी. इसके लिए 26 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. 18 मार्च लास्ट डेट है.

बोकारो, सुनील तिवारी: झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में 84 सहित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में 300 से अधिक वैकेंसी (Jobs 2024) निकली है. ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी से शुरू होगा. 18 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है. इस बार सेल की ओर से विभिन्न प्लांटों के लिए सेंट्रलाइज्ड वैकेंसी निकाली गई है. 300 से अधिक ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (ओसीटीटी) की वैकेंसी निकाली गयी है. इससे संबंधित सर्कुलर सेल की ओर से जारी कर दिया गया है.

प्लांट वाइज निकाली गयी है वैकेंसी
सेल प्रबंध के सर्कुलर के अनुसार दुर्गापुर स्थित एएसपी, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, राउरकेला स्टल प्लांट, रांची स्थित रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील के विभिन्न यूनिट, सेल रीफ्रैक्ट्री के विभिन्न यूनिट व महाराष्ट्र के चंद्रपुर फेरो एलॉय प्लांट के लिए नियुक्तियां होंगी. सर्कुलर में प्लांट वाईज वैकेंसी निकाली गयी है. बीएसएल में 84 वैकेंसी है.

BSL : सितंबर-अक्टूबर में 16 कर्मियों को मिला बेस्ट इम्प्लॉई ऑफ दी मंथ अवॉर्ड

अलग-अलग प्लांट में ये है वैकेंसी
ओसीटीटी के 300 से अधिक पदों में सर्वाधिक वैकेंसी मैकेनिकल में 100, इलेक्ट्रिकल में 64, मेटलर्जी में 57, सिविल में 22, कंप्यूटर व आईटी 20, केमिकल 18, इंस्ट्रूमेंटेशन 14, इलेक्ट्रॉनिक्स 8, सेरामिक छह: व ड्राफ्टसमैन में दो पद है. दुर्गापुर स्थित एएसपी में 5, बोकारो स्टील प्लांटमें 84, भिलाई स्टील प्लांट में 80, दुर्गापुर स्टील प्लांट में 25, इस्को स्टील प्लांट में 60, राउरकेला स्टील प्लांट में 45 नियुक्तियां होगी.

बोकारो : बीएसएल में शिकायत वेब पोर्टल शुरू, नहीं लगाना पड़ेगा कार्यालय का चक्कर

18 से 28 होनी चाहिए आवेदक की उम्र
आवेदक की उम्र 18 से 28 होनी चाहिए. विभिन्न आरक्षित वर्ग को छूट नियमानुसार मिलेगी. वहीं कोटा के अनुसार पद भी आरक्षित रहेंगे. आवेदकों को मैट्रिक के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से तीन वर्षीय डिप्लोमा संबंधित शाखा से 18 मार्च तक उत्तीर्ण होगा. सामान्य एवं ईडब्लूएस के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक व अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. विस्तृत जानकारी सर्कुलर में है.

बोकारो स्टील प्लांट में इन पदों पर होगी बहाली
पद का नाम वैकेंसी
ओसीटीटी-मेटलर्जी 10
ओसीटीटी-इलेक्ट्रिकल 17
ओसीटीटी-मैकेनिकल 24
ओसीटीटी-इंस्ट्रूमेंटेशन 05
ओसीटीटी-सिविल 02
ओसीटीटी-केमिकल 06
ओसीटीटी-इलेक्ट्रॉनिक्स 02
ओसीटीटी- कंप्टूयर व आईटी 18
कुल 84

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें