फुसरो. बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. इस दौरान लोगों ने धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुए. करगली गेट स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने नमन किया. सीसीएल ढोरी व बीएंडके कार्यालय परिसर में जीएम रंजय सिन्हा व के रामाकृष्णा ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. बीएंडके जीएम ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ऐसे नायक थे, जिन्होंने क्रांतिकारी चिंतन से आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदल दी. ढोरी जीएम ने कहा कि आज क्रांतिवीर बिरसा मुंडा के संघर्षों को याद करने का दिन है. आजादी के दो दशक पहले भारत के दो सितारे धूमकेतु की तरह उभरे थे. एक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दूसरे बिरसा मुंडा. बिरसा मुंडा ने महाजनी जुल्म के खिलाफ उलगुलान किया था. इससे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ प्रतिकार की आवाज तेज हुई थी. बिरसा के विचारों के अनुसार सुंदर झारखंड के निर्माण के लिए शपथ लेने की जरूरत है. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, राजीव कुमार, गौतम मोहंती, सीताराम उइके, सुरेश कुमार सिंह, तौकीर आलम, पीएन सिंह, जयशंकर प्रसाद, गौरव कुमार, शैलेश कुमार सहित यूनियन नेता मौजूद थे.
तेनुघाट.
तेनुघाट स्थित बिरसा चौक में आयोजित कार्यक्रम में कसमार सीओ परवीन कुमार सहित अन्य ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, योगेंद्र कुमार पांडेय, पप्पू यादव, सतीश कुमार, शालीग्राम प्रसाद, पंकज पाठक, अशोक यादव, छोटू भेंगराज, मनोज कुमार, सरोज कुमार, छोटन रजक आदि थे. इस अवसर पर 11 किलो लड्डू का भी वितरण किया गया.बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल स्थित बिरसा मुंडा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा विकास मंच द्वारा कार्यक्रम किया गया. डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, डीजीएम बीजी होलकर, कोलकाता के डीजीएम जीजी लकड़ा, मेजिया के डीजीएम जॉय कुमार मुंडा, वरीय जीएम बेरमो माइंस मांडया, मंच के सचिव राहुल उरांव, अध्यक्ष धुर्वा मांझी, जहरु उरांव, रमेश कुमार, बढ़न उरांव आदि ने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अधिकारियों ने कहा कि बिरसा मुंडा के बताये रास्तों पर चलने की जरूरत है. वह त्याग, तपस्या और कर्मठता के प्रतीक थे. अरमो से आयी सांस्कृतिक टीम ने अतिथियों का स्वागत आदिवासी रीति रिवाज से किया. मौके पर एतवा किस्पोट्टा, धनेश्वर उरांव, जयनंदन भगत, मिटिक चंद मांझी, जोधन बास्के, राजकुमार राम, बालेश्वर यादव, सुधीर हेम्ब्रम, हेमलता किस्पोट्टा, सामिया खलखो, सुनीता टोप्पा, दुखनी मिंज आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है