फुसरो. पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगवाली में रविवार की रात को संतोष मिश्रा उर्फ पन्नु के बंद घर का ताला तोड़ कर कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी. श्री मिश्रा ने बताया कि परिवार के साथ वह कोलकाता आये हुए हैं. घर से सोना व चांदी की जेवर, 15 हजार नकदी, बर्तन आदि की चोरी हुई है. घटना की जानकारी भतीजे ने दी. सूचना पर थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा टीम के साथ पहुंचे और पड़ताल की.
जारंगडीह.
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह उत्तरी पंचायत में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यालय के सामने जानवी शृंगार दुकान से रविवार की रात को चोरी हो गयी. चोर एसबेस्टस शीट तोड़ कर घुसा था. दुकान संचालिका जारंगडीह दक्षिणी के मांझी टोला निवासी अनिता देवी ने ने बताया कि गल्ले में रखे नगदी की चोरी हुई है. अन्य सामान सुरक्षित हैं. विदित हो कि शुक्रवार की रात को जारंगडीह बाजार में स्थित बबन जेनरल स्टोर से भी शीट तोड़ कर चोरी की गयी थी. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय है.दो बाइक की चोरी
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल क्षेत्र में रविवार को दो बाइकों की चोरी हो गयी. रात लगभग दस बजे बोकारो क्लब मैदान के समीप से सेवानिवृत्त कर्मी रीतलाल महतो की बाइक (जेएच 09 एएस–7435) चोरी हुई. बाइक लेकर श्री महतो के पुत्र भाजपा के उपरघाट मंडल अध्यक्ष किशोर महतो लेकर आये थे. बाइक मैदान गेट के बाहर खड़ी कर मैदान में टहल रहे थे. कुछ देर बाद लौटे तो बाइक नहीं मिली. बाद में स्थानीय थाना में लिखित सूचना दी. इधर, दोपहर में बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा के समीप सब्जी खरीदारी करने गये पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुडगड्डा निवासी सुनील कुमार की बाइक (जेएच 09 एजी 0625) की चोरी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है