17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: मीजल्स से तेजी से पीड़ित हो रहे बच्चे-बूढ़े, सहमे हैं ग्रामीण

सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल टुडू ने कहा कि जल्द से जल्द गांव में डॉक्टरों की टीम आकर जांच करती, तो लोगों को राहत मिलती. इससे गांव के लोग काफी परेशान हैं. इस बीमारी से डरे-सहमे हैं.

ललपनिया (बोकारो) नागेश्वर. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के तिलैया पंचायत अंतगर्त टूटीझरना के लोग तेजी से मीजल्स से पीड़ित हो रहे हैं. एक दर्जन से अधिक बच्चे सहित‌ अन्य ग्रामीण इससे पीड़ित हैं. इसका प्रकोप ज्यादातर बच्चों में देखा जा रहा है. ठंड लगने के साथ उल्टी, पेट दर्द, बुखार, सरदर्द हो रहा है. पीड़ितों के शरीर में लाल-लाल चक्कते निकलने लगते हैं. गोमिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि सोमवार को टीम गांव जाकर स्वास्थ्य जांच करेगी.

संक्रामक रोग मीजल्स से सुन्दर मांझी (43 वर्ष), रेखा देवी (38 वर्ष), मनीषा कुमारी (10 वर्ष), पूजा कुमारी (9 वर्ष), मोनिका कुमारी (5 वर्ष), मधु कुमारी (25 वर्ष), राजू चौड़े (4 वर्ष), रेखा कुमारी (10 वर्ष), निरोन चौड़े (4 वर्ष), अर्जुन सोरेन (32 वर्ष) एवं युगल मांझी (60 वर्ष) पीड़ित हैं. सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल टुडू ने कहा कि जल्द से जल्द गांव में डॉक्टरों की टीम आकर जांच करती, तो लोगों को राहत मिलती. इससे गांव के लोग काफी परेशान हैं.

Also Read: झारखंड: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की बोलती थी तूती, थ्री लेयर थी सिक्योरिटी, आया शिकंजे में

गोमिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि सूचना मिली है कि मीजल्स से लोग ग्रसित हैं. सोमवार को डब्ल्यूएचओ व गोमिया अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित लोगों की स्वास्थ्य जांच करेगी. उन्होंने कहा कि मीजल्स टीकाकरण गांव में पहले किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम यह भी पता करेगी कि कहीं नया वेरिंयट तो नहीं है.

Also Read: नोटबंदी की तरह ही राजनीतिक निर्णय है 2 हजार के नोट का चलन से बाहर होना, बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें