वाईएमसीए इंटरनेशनल अकादमी बारी कोऑपरेटिव में शनिवार को धूमधाम से क्रिसमस समारोह मनाया गया. शुरुआत प्रभु यीशु के प्रार्थना से हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की संरक्षक प्रमुख डॉ नर्गिस पॉल ने की. कहा कि यह पर्व भाईचारा, अमन, सौहार्द व प्रेम का है. ऊंच-नीच व भेदभाव के बंधनों को तोड़कर आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है. स्कूल के निदेशक अर्पण मधई बेक ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के परिप्रेक्ष्य में उनके संदेशों की महत्ता का वर्णन किया. प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित प्रश्नों को पूछा व प्रभु के मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया. प्राचार्य सुभाशीष चौबे ने कहा कि सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश आज अधिक प्रासंगिक है. हमें मिलकर प्रभु यीशु के पथ की ओर चलना चाहिए. कार्यक्रम में डॉ. डोरा सोनबरे व उज्जैल सोनबरे, मलेशिया से आये डॉ. बूनवी और आशा ने सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी.
नृत्य, गीत व नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु को याद किया
बच्चों ने रंगारंग का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शुरुआत नृत्य आसमान पे गीत से हुआ. बच्चों ने नृत्य, गीत व नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु को याद किया. गीत-नृत्य की शृंखला में कैरोल गीत ,‘ज्वाय आफ दी वर्ल्ड, ठंड़ी हवा चली है, रात अंधेरी दूर कहीं’, जिंगल बेल आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही. इसी दौरान सांता के आगमन ने बच्चों के मुख पर मुस्कान बना दी.
सांता क्लाज ने बच्चों के बीच बांटी मिठाइयां व गिफ्ट
सांता क्लॉज ने मिठाइयां व गिफ्ट देकर बच्चों का मन मोह लिया. बच्चे व सांता ने जिंगल बेल के गीत की धुन पर नृत्य किया. कार्यक्रम को लेकर विद्यालय प्रांगण से लेकर हर एक कक्षा को सजाया गया था. कार्यक्रम में फिलोमिना पॉल, शांति, संगीता रंजीता, सुचित्रा, सानिया,सोनाली, नौशबा, कैलाश, सुशील, गीता, रीती, पूजा, खुशबू, रजनीकांत, चेतन आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.
Also Read: झारखंड : 25 को बोकारो आयेंगे मिलेट मैन डॉ खादर वल्ली