25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में मना मिथिलांचल का पारंपरिक उत्सव, कोजगरा के भार एलै, भार संग सार एलै बौआ के हेतैन चुमान…

बोकारो में मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की ओर से मिथिलांचल का पारंपरिक ‘कोजागरा उत्सव' मनाया गया. मिथिला की धनी संस्कृति व परंपरा पर प्रकाश डाला. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गायक अरुण पाठक ने विद्यापति रचित भगवती वंदना ‘जय-जय भैरवि असुर भयाउनि...’ सुनाकर हुई.

Bokaro News: मैथिली भाषियों की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की ओर से रविवार की शाम मिथिलांचल का पारंपरिक ‘कोजागरा उत्सव’ बोकारो में मनाया गया. परिषद् की ओर से संचालित सेक्टर-4ई स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित इस उत्सव का उद्घाटन मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार झा, राजेन्द्र कुमार, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गणेश चन्द्र झा, पूर्व सचिव उमेश मिश्र, बलराम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

नव विवाहित युवकों के यहां कोजागरा उत्सव धूम-धाम से मना

स्वागत भाषण करते हुए परिषद् के उपाध्यक्ष अनिमेष ने कहा कि मिथिलांचल में आश्विन पूर्णिमा के दिन कोजागरा उत्सव मनाया जाता है. इस दिन हर घर में लक्ष्मी पूजा का विधान है और रात्रि जागरण की प्रधानता है. विशेष रूप से नव विवाहित युवकों के यहां कोजागरा उत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है. उन्होंने मिथिला की धनी संस्कृति व परंपरा पर प्रकाश डाला. परिषद् के सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक शंभु झा के संयोजन व संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

हमर मोनक गाम में ई शोर भ गेलई…अहां छी हमरा दिल के धड़कन यै…

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गायक अरुण पाठक ने विद्यापति रचित भगवती वंदना ‘जय-जय भैरवि असुर भयाउनि…’ सुनाकर की. उसके बाद ”कोजगरा के भार एलै, भार संग सार एलै बौआ के हेतैन चुमान… ”, ”आई पूर्णिमा उगल इजोरिया…” व करिश्मा प्रसाद के साथ युगल गीत ”स्वर्ग सं सुंदर मिथिला धाम..’ व अहां छी हमरा दिल के धड़कन यै…”, दिलीप कुमार ने भजन व लोकगीत, करिश्मा प्रसाद ने ”कुंज भवन सं निकसलि रे…”, ”हमर मोनक गाम में ई शोर भ गेलई…” सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया. कीबोर्ड पर राजेंद्र, ढोलक पर विश्वनाथ गोस्वामी व ऑक्टोपैड पर मनोज ने अच्छी संगति की.

Also Read: बोकारो में लगातार हो रही AC के कॉपर ट्यूब की चोरी, लोग परेशान
मिथिलांचल का प्रसिद्ध प्रसाद मखान, पान व मिष्ठान्न का हुआ वितरण

इस अवसर पर आगंतुकों के बीच मिथिलांचल का प्रसिद्ध प्रसाद मखान, पान व मिष्ठान्न वितरण किया गया. आयोजन की सफलता में डॉ. अनिल कुमार झा, पीके झा ”चंदन”, रबिन्द्र झा, अरुण कुमार झा, बहुरन झा, इन्द्र कुमार झा, गोविन्द चौधरी, केशव नारायण झा, बीएन चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, संयुक्त सचिव समरेन्द्र झा, मिहिर कुमार राजू, बटोही कुमार, गोविन्द कुमार झा, जेपी चौधरी, रश्मि रेखा, श्रीमोहन झा, हरिश्चन्द्र झा आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें