11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri at Lugu Buru: संतालियों के सबसे पवित्र धर्मस्थल लुगु बुरु में नवरात्र पर उमड़ रहे श्रद्धालु

Lugu Buru|Durga Puja|Navratri|लुगु पहाड़ पर कई गुफा हैं. इनमें इंद्र गुफा (Indra Cave), ऋषि नाला (Rishi Nallah), चंद्र गुफा (Chandra Cave) काफी प्रसिद्ध है. पहाड़ के उपर ऋषि नाला है, जिसमें निरंतर पानी बहता रहता है. श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के लिए जाने से पहले उस नाले में भी स्नान करते हैं.

Lugu Buru|Durga Puja|Navratri|संतालियों के सबसे पवित्र धर्मस्थल लुगु बुरु घंटाबाड़ी धोरामगढ़ में सिर्फ लुगु बाबा (Lugu Baba) की ही पूजा-अर्चना नहीं होती है. यहां नवरात्रि (Navratri at Lugu Buru) में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुफा में मां की पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. देश के अलग-अलग कोने से साधक भी यहां साधना करने पहुंचते हैं. इस बार भी दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आये हैं.

झरना और नाले में भक्त करते हैं स्नान

झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया से सटे लुगु पहाड़ (Lugu Mountain) पर भक्तों के ठहरने का कोई विशेष इंतजाम नहीं है. इसलिए नवरात्रि के दौरान मां की आराधना करने के लिए यहां पहुंचे भक्त (पुरुष हो या महिला) झरना में स्नान करते हैं. उसी जगह खुले में कपड़ा सुखाते हैं और मुश्किल रास्ता को पार करते हुए पहाड़ की गुफा में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं.

Also Read: लुगु बुरु की पूजा करने दुनिया भर से ललपनिया पहुंचे श्रद्धालु, प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा
लुगु पहाड़ पर हैं कई प्रसिद्ध गुफा

लुगु पहाड़ पर कई गुफा हैं. इनमें इंद्र गुफा (Indra Cave), ऋषि नाला (Rishi Nallah), चंद्र गुफा (Chandra Cave) काफी प्रसिद्ध है. पहाड़ के उपर ऋषि नाला है, जिसमें निरंतर पानी बहता रहता है. श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के लिए जाने से पहले उस नाले में भी स्नान करते हैं. यहां स्नान करने के बाद लोग गुफा में शिव मंदिर जाते हैं और पूजा-पाठ करते हैं.

हिंदुओं के कई त्योहारों में आते हैं भक्त

यह पहाड़ संतालियों के धर्मसम्मेलन (Santhal Dharma Sammelan) के लिए जाना जाता है. लेकिन, हिंदुओं के भी कई पर्व-त्योहार के लिए यह जगह मशहूर है. लुगु पहाड़ पर नवरात्रि के अलावा मकर संक्रांति (Makar Sankranti at Lugu Buru Mountain) और शिवरात्रि (Shivratri at Lugu Buru Mountain) के अवसर पर भी मेला लगता है. इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. दूर-दराज से श्रद्धालु और साधक यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन होता है संतालियों का जुटान

कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के अवसर पर संतालियों का दो दिन का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conclave of Santhals) आयोजित होता है. लुगु पहाड़ की तलहटी में छरछरिया धाम (Chharchharia Dham) है. इसी के पास एक बेहद खूसरत छरछरिया झरना (Chharchharia Fall) है, जिसमें लोग स्नान करते हैं. इस झरना के पास फोटो शूट करवाते हैं. लुगु पहाड़ बोकारो जिला (Bokaro District) के ललपनिया (Lalpania) में एक रमणिक स्थल है. यहां की घुमावदार सड़कें बरबस लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेती हैं. लोगों को रोमांचित भी करती हैं.

पहाड़ पर बनाये चेक डैम, सांसद ने दिये सोलर लाइट

लुगु पहाड़ पर हर धर्म के श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए जिला प्रसासन व प्रखंड प्रशासन की ओर से कई निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं. पहाड़ पर बहते पानी को रोकने के लिए चेक डैम का निर्माण कराया गया है. पूर्व सांसद रवींद्र महतो ने दो सोलर लाइट की व्यवस्था की थी.

ऐसे पहुंचें लुगु पहाड़ (How To Reach Lugu Buru)

अगर आप भी लुगु पहाड़ जाना चाहते हैं, तो ललपनिया, चोरगावा व मुरपा के पास पहाड़ी के रास्ते से जा सकते हैं. देश के किसी अन्य राज्य से हवाई जहाज से आ रहे हैं, तो आपको पहले रांची आना होगा. यहां से कांके, ओरमांझी, कुजू के रास्ते ललपनिया जा सकते हैं. चाहें, तो ओरमांझी से गोला, टिकहरा होते हुए भी आप ललपनिया जा सकते हैं. गोला के रास्ते तेनु होते हुए भी ललपनिया पहुंचा जा सकता है.

रिपोर्ट- नागेश्वर कुमार, गोमिया, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें