Bokaro News: चंदनकियारी के चंडीपुर में रविवार को विजय संकल्प सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोटी, माटी और बेटी के भाजपा के चुनावी नारे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा : जमीन व बेटियों की सुरक्षा के लिए झारखंड में भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार जरूरी है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए राजग को वोट करने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. कार्यक्रम का संचालन परिंदा सिंह ने किया. इससे पहले भगवान श्रीराम का मोमेंटो देकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया.
पीएम की बात को गांव-गांव तक पहुंचाएं : अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा : राज्य में भाजपा-एनडीए की सरकार बनानी है. माता-बहन व युवाओं की रक्षा करने वाली सरकार बनानी है. ऐसी सरकार बनानी है, जो किसान व गरीब के लिए सोचे. झारखंड को बीजेपी ने बनाया है और बीजेपी ही संवारने का काम करेगी. मौजूदा राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है.पीएम ऑन टाइम, एक प्रत्याशी हुए लेट :
प्रधानमंत्री ने चंदनकियारी में समयबद्धता को एक बार फिर से दिखाया. वह ठीक 01:05 बजे मंच पर पहुंचे. 10 मिनट के स्वागत व मिलन के बाद 01:15 से उनका भाषण शुरू हुआ, जो कि 01:57 तक लगातार चला. प्रधानमंत्री ने समयबद्धता को दर्शाया, लेकिन उनके मंच पर ही एक प्रत्याशी देर से पहुंचे. बोकारो जिला के एक विधानसभा के प्रत्याशी 01:38 बजे पर मंच पर पहुंचे. इस दौरान पीएम का भाषण चल रहा था.फ्लैश लाइट, जय श्रीराम, भारत माता की जय से गुंजायमान हुई सभा :
श्री मोदी के मंच पर पहुंचते ही उनका स्वागत मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कर किया गया. इसके बाद जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयकारा से सभा स्थल गुंजायमान रहा.हेलीकॉप्टर देखने के साथ ही उत्साहित हुए लोग :
12:55 के करीब सभास्थल से हेलीकॉप्टर दिखाई देने लगा. एक-एक कर तीन हेलीकॉप्टर देखते ही जनता का उत्साह चरम पर दिखा. मोदी-मोदी के नारे से सभास्थल गूंजने लगा. उस समय मंच पर मौजूद कार्यकारी प्रदेश अध्यय रवींद्र राय का भाषण चल रहा था, डॉ रवींद्र राय को यह तक कहना पड़ा कि अभी मोदी जी को आने में 10 मिनट समय लगेगा. बावजूद इसके लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.जामाडोबा की एकता का स्कैच….आपको जरूर पत्र लिखेंगे :
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान दायीं ओर से एक युवा पीएम का स्कैच दिखा रहा था. पीएम की नजर उस पर पड़ी, इसके बाद उन्होंने युवा से स्कैच मंगवाया. साथ ही स्कैच के पीछे अपना नाम-पता व मोबाइल नंबर अंकित करने की बात कही. पीएम ने कहा : आपने बहुत सुंदर स्कैच तैयार किया है. आपको जरूर पत्र लिखेंगे. इसके बाद युवा ने अपना स्कैच सुरक्षा में तैनात प्रहरी को दे दिया. जानकारी के अनुसार स्कैच एकता सिंह (जामाडोबा-धनबाद) ने बनाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है