बोकारो. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल सभागार में मंगलवार को चिकित्सक दिवस का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, आइसीयू इंचार्ज डॉ सौरव सांख्यान, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ मैथिली ठाकुर, डॉ राजश्री रानी सहित अन्य चिकित्सकों ने केक काटा. सिविल सर्जन डॉ कुमार ने कहा कि चिकित्सक धरती के भगवान होते हैं. चिकित्सक पर भरोसा करने की जरूरत है.
बदलते समय में चिकित्सक पर मरीजों के परिजनों का भरोसा घटा है. चिकित्सक को भी अपने चिकित्सा धर्म का पालन ईमानदारी से करने की जरूरत है. घटते विश्वास को समझने व आकलन करने की जरूरत है. डॉ अरविंद, डॉ सौरव, डॉ मैथिली, डॉ राजश्री ने कहा : व्यावसायिकरण के बीच भी चिकित्सक अपने धर्म का पालन बखूबी करते हैं. मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना पहला धर्म है. चिकित्सक बनने के समय जो शपथ ली जाती है. उसे जीवन भर ईमानदारी से निभाने की जरूरत है. चिकित्सक हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखते है. चिकित्सकों को नयी पद्धति से अवगत रहने की जरूरत है. अपडेट ही चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सक बनाते है. मौके पर सदर अस्पताल के अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.अपोलो क्लिनिक में भी किया गया आयोजन
बोकारो.
सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित अपोलो क्लिनिक में मंगलवार को चिकित्सक डॉ रवि शेखर, डॉ सीमा दास, डॉ शिवानी दास ने संयुक्त रूप से केक काटा. कहा कि चिकित्सक अपने मरीज को स्वस्थ रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं. मरीज के परिजनों को स्थिति के अनुसार चिकित्सकों के साथ सहयोग करने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है