ललपनिया : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र डुमरी व दनिया रेलवे स्टेशन के बीच काशीटांड़ के समीप रेलवे डबल लाइन के विस्तारीकरण कार्य से जुड़ी एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी गई है. इसके साथ ही एक डंफर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बीती रात्रि असामाजिक तत्वों ने पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इसमें नक्सलियों के हाथ होने से इनकार किया है. पुलिस के अनुसार असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ये घटना बोकारो जिले की है.
ठेकेदार द्वारा रेलवे डबल लाइन के विस्तारीकरण में साइड में पथ का निर्माण के लिए मिट्टी कटिंग का कार्य कराया जा रहा है. इसी कार्य में लगी पोकलेन मशीन को फूंक दिया गया है. इस घटना के संबंध में गोमिया के थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिन कुछ लोगों के साथ ठेकेदार के गार्डों के साथ कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ था, जो खत्म हो गया था. इसी बीच बीती रात्रि साइट पर खड़े पोकलेन को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने नक्सली घटना से साफ इंकार करते हुए कहा कि थाना में मामला दर्ज किया गया है. बहुत जल्द इस घटना का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त लोगों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. एमसीपीएल-करण इंटर प्राइजेज (जेबी) कपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra