बोकारो. गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना सोमवार को जारी हो गयी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. ये जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) विजया जाधव ने दी. डीइओ श्रीमती जाधव ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि उम्मीदवार छह मई तक नामांकन कर सकेंगे. सात को स्क्रूटनी होगी. नौ मई तक नामांकन वापसी की अंतिम तारीख तय है. इसके बाद इवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर व चुनाव चिन्ह अंकित होगा. 25 मई को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. वहीं, चार जून को मतगणनना होगी. प्रत्याशी बोकारो डीसी कार्यालय में नामांकन करेंगे.
डीइओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 18069409 मतदाता हैं. इसमें 957995 पुरुष व 901400 महिला व 17 अन्य मतदाता हैं. लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र शामिल है. 22 जनवरी के बाद मतदाता सूची में जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर 57564 नाम को मतदाता सूची में शामिल किया गया. इनमें 22949 पुरुष व 34618 महिला मतदाता हैं.चुनाव के लिए बोकारो उपायुक्त को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं गिरिडीह एसडीओ को गिरिडीह विस का, डुमरी एसडीओ को डुमरी विस का, बोकारो अपर समाहर्ता को गोमिया विस का, बेरमो एसडीओ को बेरमो विस का, भूमि सुधार उप समाहर्ता- धनबाद को टुंडी विस का व धनबाद डीआरडीए को बाघमार विस का सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
2160 केंद्रों पर होगा मतदान
डीइओ सह बोकारो डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा चुनाव के लिए 2160 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए 1362 भवन का इस्तेमाल किया गया है. सबसे अधिक डुमरी विस में 373 केंद्र है. इसके बाद टुंडी विस में 369, गिरिडीह में 367, बाघमारा व बेरमो में 355-355, गोमिया में 341 मतदान केंद्र हैं. मतदाता की बात करें तो गिरिडीह विस में 300957, डुमरी विस में 310512, गोमिया विस में 310353, बेरमो विस में 326114, टुंडी विस में 313324 व बाघमारा विस में 298149 वोटर हैं.बाजार समिति में होगी मतगणना, 25 जोनल दंडाधिकारी तैनात
डीइओ श्रीमती जाधव ने बताया : कृषि उत्पादन बाजार समिति- आइटीआइ मोड़, चास में मतगणना होगी. सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा. चुनाव को लेकर बोकारो जिला में 25 जोनल दंडाधिकारी तैनात किया गया है. इनमें जिला अंतर्गत डुमरी (अंश) में 03, गोमिया में 06, बेरमो में 06, बोकारो में 07, चंदनकियारी में 03 जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. जिला में 12 चेकनाका, 13 एफएस, 12 एसएसटी, 05 वीएसटी, 05 वीवीटी व 05 एटी टीम तैनात है.12 फोटो व शपथ पत्र करना होगा जमा
डीइओ ने बताया कि शपथ पत्र (प्रपत्र 26) के सभी कॉलम को भरना होगा. कॉलम के अभ्यर्थी संबंधित नहीं होने पर लागू नहीं या NA लिखना होगा. शपथ पत्र के प्रत्येक पेज पर अभ्यर्थी का हस्ताक्षर व नॉटरी का मुहर होना चाहिए. शुल्क का मूल रसीद नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए. जाति प्रमाण पत्र (एससी-एसटी) की मूल प्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न होनी चाहिए. डीईओ श्रीमती जाधव ने बताया : नामांकन के कम से कम एक दिन पहले अभ्यर्थी को किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपने नाम का खाता खुलवाना होगा. वहीं 12 स्टाम्प साईज फोटो जमा करना होगा.डीइओ श्रीमती जाधव ने बताया कि नाम निर्देशन दाखिल करने के समय निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ के 100 मीटर परिधि में अभ्यर्थी के केवल तीन वाहन का ही प्रवेश होगा. अभ्यर्थी समेत 05 लोग ही कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे. नाम निर्देशन पत्र के साथ समान्य उम्मीदवार को 25 हजार व एससी-एसटी उम्मीदवार को 12500 रूपया शुल्क देय होगा.
फेयर इलेक्शन कराना प्राथमिकता
बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा : फेयर इलेक्शन कराना प्राथमिकता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर तैयारी कर ली गयी है. शराब समेत सभी प्रकार के अवैध धंधा पर रोक लगाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, अपर समहर्ता मुमताज अंसारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है