चंद्रपुरा. डीवीसी चंद्रपुरा प्रबंधन की ओर से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के विद्यार्थियों ने बुधवार को झरनाडीह, अस्पताल मोड़, निमियांमोड़, पश्चिमपल्ली, स्टेशन रोड में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इसके पूर्व विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक विजयानंद शर्मा, एसजीएम रामप्रवेश साह, अभिजीत घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्राचार्य विजय कुमार व विजयानंद शर्मा ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों से कहा कि अपने अभिभावकों से मतदान करने के लिए कहे. मौके पर प्रबंधक रवींद्र कुमार सहित रेणू कुमारी, जयंतो सरकार, राम कुमार दुबे, विनोद कुमार, अमन टोप्पो, मो शकील आदि थे.
जारंगडीह.
मतदाता जागरूकता को लेकर संत अंतोनी उच्च विद्यालय जारंगडीह के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बुधवार को रैली निकाली. माइनस क्वार्टर, 12 नंबर, रिवर साइड व अन्य कॉलोनियों का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. छात्र-छात्राएं नारे लिखी तख्तियां लेकर शामिल थे. लोगों को बताया गया कि एक-एक वोट कीमती है. आपका वोट सशक्त लोकतंत्र के गठन में आपकी ताकत है. मौके पर शिक्षक नारायण महतो, संतोष कुजुर, शंभू शर्मा, सुनील प्रसाद, जयंत साव, धीरज साव, महजबीन, रचना, एंजेला आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है