Bokaro News : जरीडीह के बेलडीह पंचायत के पिपरा मोड़ में शनिवार को बेरमो विधानसभा से इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस के प्रत्याशी सह विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के पक्ष में विधायक कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. मंच से कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा कर जनता को दिग्भ्रमित करते रहे, लेकिन अब इन्हें यहां की जनता समझ चुकी है. आज मंईयां सम्मान योजना से लाखों महिलाएं के खाते में राशि खटाखट जा रही है, जो हेमंत सोरेन की सोच है. आज हेमंत सोरेन के कार्य से केंद्र की भाजपा सरकार ने हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया, लेकिन राज्य की जनता के आशीर्वाद से फिर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन जनता की सेवा में लग गये हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता जवाब देगी कि समाज को तोड़ने वालों की सरकार बनेगी या जोड़ने वाले की. पिछड़ों का हक मारे बैठी है केंद्र सरकार : हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कल्पना ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने कम समय में जो विकास का काम किया है, उसकी बदौलत हम आपके पास आशीर्वाद मांगने आये हैं. हमारी सरकार ने दो बार जेपीएससी परीक्षा निकालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य के पिछड़ों का हक छीना है. पिछड़ों को मिलने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण को बाबूलाल मरांडी की सरकार ने 14% कर दिया था, जिसे हेमंत सरकार ने पिछड़ों का आरक्षण 27% करने का प्रस्ताव पास करके केंद्र के पास भेजा है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार पिछड़ों का हक मारे बैठी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आपके भाई हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है, लेकिन उन लोगों को पता होना चाहिए, सभी झारखंडी एक हो गये हैं और अपने बेटे हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने वाले हैं. हमारे कार्य के लिए हमें वोट दें : जयमंगल वहीं प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि जनता हमें हमारे कार्य के लिए वोट दें. बेरमो की जनता के साथ हर सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं. फिर से मुझे इसका मौका दें. मंच का संचालन अमित सोरेन ने किया. मौके पर अनुपमा सिंह, स्व. पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी रानी सिंह, प्रमुख देवनारायण भगत, उप प्रमुख सीथोनी मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी, मोहन मुर्मू, डॉ रतन लाल मांझी, पंसस पंचानन महतो, मंटू यादव, पंकज जायसवाल, बलराम तिवारी, आजाद अंसारी, सोहन मुर्मू, सोमर मुंडा, राजाराम सोरेन, अतुल रजवार, अजय किस्कू, तुलसी रजवार, उत्तम सिंह, बिनोद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर, कैलाश भगत समेत कांग्रेस व झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है