23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : लातेहार के 120 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

प्रभात खबर ने लातेहार के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान जिले के 120 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया गया.

लातेहार शहर के जुबली रोड मे अवस्थित होटल कार्निवल मे गुरूवार को प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का अयोजन किया गया. जिसमे इस वर्ष मैट्रिक व इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय मे जिले मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया है.

मुख्य अतिथियों ने किया कार्यक्रम का उद्धघाटन

डीएफओ रौशन कुमार, झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व अमिटी, गोल व आईसीएफआई के प्रतिनिधियो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्धाटन किया.

डीएफओ रौशन कुमार ने एक लक्ष्य ले कर आगे बढ़ने की दी सलाह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएफओ श्री कुमार ने कहा कि आपको एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है. जीवन मे ऑप्शन चुनने के लिए आपको तैयार रहना है क्योंकि आपको जानने वाला आपसे बेहतर कोई नही है. उन्होंने अपने बचपन की पढ़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि लातेहार से भी जैसे छोटे जगह से सरकारी स्कूल मे पढ़ाई की है. लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि पहले के शिक्षको के पास काफी जिम्मेवारियां बढ़ गई है.

पहले के शिक्षक या तो पढ़ाते थे या मारते थे

रौशन कुमार ने कहा कि पहले के शिक्षक या तो मारते थे या पढ़ाते थे. हमारे पास मार खाने से बचने के लिए पढ़ाई करना ही ऑप्शन था. उन्होंने प्रभात खबर के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.

चकाचौंध के जीवन से रहे दूर : डीडीसी

डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि आज चकाचौंध का जीवन है जिसे अपनाने की जरूरत नही है. आपको अपने लिए एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि मोबाईल एक जरूरत बन गई है लेकिन उसके गिरफ्त मे आने से बचने की जरूरत है. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आप स्पेशल हो इसलिए आप सम्मानित हो रहे है. लेकिन आपको अपनी क्षमता समझना पड़ेगा क्योकि आज के दौर मे प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है.

सम्मान से भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने में मिलेगी मदद

जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने कहा कि लातेहार जिला के बच्चो ने शिक्षा के क्षेत्र मे काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रभात खबर ने समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया है जो उन्हे भविष्य मे बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी. आगे कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिससे आपको आगे बढ़ने मे मदद मिलेगी.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024: बोकारो के 1572 होनहार विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें