महुआटांड़. झारखंड सरकार के लोक उपक्रम तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीवीएनएल) के 37वें स्थापना दिवस पर मंगलवार की सुबह प्रबंधन द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. एचओडी एचआर अशोक प्रसाद की अगुवाई में आंबेडकर चौक से बिरसा मुंडा चौक तक निकाली गयी इस प्रभात फेरी में अधिकारी, कर्मी सहित अन्य लोग शामिल थे. निगम की तरक्की और बेहतर उत्पादन संबंधित नारे लगाये गये. एमडी अनिल कुमार शर्मा ने मोबाइल स्पीकर पर रांची से संबोधित करते हुए कहा कि कुशल अधिकारियों और कर्मियों की टीम भावना से बेहतर बिजली उत्पादन हो रहा है और टीवीएनएल दशकों से देश और राज्य के विकास में भागीदारी निभा रहा है. यह हम सभी के लिए गौरव की बात है. निगम के विस्तारीकरण से संबंधित प्रक्रिया पटरी पर है. लातेहार के राजबार में आवंटित कोल ब्लॉक से शीघ्र खनन शुरू हो, इसके लिए चीजें व्यवस्थित की गयी हैं. प्लांट में प्रदूषण नियंत्रण मानकों को स्थापित करने की दिशा में पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व काम किये गये हैं. सीलो सिस्टम चालू कर लिया गया है. इटीपी और एसटीपी का निर्माण तीव्र गति से जारी है. एडब्ल्यूआरएस का काम भी शीघ्र शुरू हो जायेगा. इसके अलावे दर्जनों छोटे बड़े काम या मानक स्थापित किये गये हैं. विषम परिस्थितियों के बावजूद बेहतर पीएलएफ दर्ज कर पिछले कई महीनों में इंसेंटिव प्राप्त किया गया है. कुछ समस्याएं हैं, उसे भी दूर कर निगम की बेहतरी के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. डीजीएम अशोक प्रसाद ने भी सभी को बधाई दी. वहीं, स्थापना दिवस को लेकर प्लांट मेन गेट, गोलंबर, एडीएम, कैंटीन सहित विभिन्न स्थानों पर सजावट की गयी. सेल्फी प्वाइंट्स भी बनाये गये. प्रभात फेरी में आशीष कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, धीरेंद्र प्रसाद, इमरोज आलम, राजीव कुमार, मनीष पांडेय, सोनाराम मांझी, हेमंत कुमार, नसीम अख्तर, मनोहर प्रसाद, बलवंत यादव, विजय चौधरी, शिव मिश्रा, अशोक महतो, सीआइएसएफ ललपनिया के डीसी विशाल शर्मा, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, डीएवी ललपनिया के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा, सुखदेव महतो, संजय यादव, गोपाल प्रसाद, तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के महामंत्री बबूली सोरेन, सचिव बुधन सोरेन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है