ललपनिया(बोकारो). झारखंड के बोकारो जिले के टीटीपीएस ललपनिया के डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनके गीतों, नाटकों तथा साहित्य रचना पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाषण एवं रवींद्र संगीत गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. आपको बता दें कि 7 मई को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है.
नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में लक्ष कुमार जैन प्रथम, शांभवी महतो द्वितीय और अंशिका सिंह तृतीय स्थान पर रहे. रवींद्र संगीत गायन में श्रद्धानंद सदन प्रथम, हंसराज सदन द्वितीय और विवेकानंद सदन तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित काबुलीवाला का मंचन किया गया. नौवीं कक्षा की बुशरा नूरी ने पटकथा तैयार की थी. निर्देशन शिक्षक मुकेश कुमार और रोहित कुमार रंजन ने किया.
इस मौके पर अंजन सिंह और रोहित पाठक की अगुआई में बच्चों ने रवींद्र संगीत का गायन किया. कार्यक्रम में प्राचार्या उषा रॉय, विद्यालय प्रभारी रामनिवास रॉय, संदीप कुमार, मधु कुमारी, चयनिका पॉल, ज्योति कुमारी मौजूद आदि थे.