Ram Navami 2024: बोकारो-रामनवमी के उल्लास में इस्पात नगरी बोकारो राममय हो चुकी है. शहर से लेकर गांवों तक के बाजार महावीरी पताकों से पट चुके हैं. चास का मेन रोड हो या बोकारो का दुंदीबाग बाजार…महावीरी पताका से पट गये है. बोकारो-चास में दर्जनों स्थानों पर अस्थायी दुकानदार महावीरी झंडे बेच रहे हैं.
फूल माला-महावीरी झंडा से सजा हनुमान मंदिर
शहर से लेकर गांव तक के विभिन्न हनुमान मंदिरों को फूल माला व महावीरी झंडों से सजाया जा रहा है. अखाड़ा समितियों ने विभिन्न जगहों पर स्टेज का निर्माण कराया है. रामनवमी की तैयारी को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर डंके की आवाज गूंज रही है. अखाड़ा समितियां आकर्षक झांकियां निकालेगी.
ALSO READ: रामनवमी को लेकर महावीरी झंडे से पटा गिरिडीह, राम भक्तों में उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
इधर, सुरक्षा के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. अखाड़ों के दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जायेगी. चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को भगवान राम के जन्मदिन पर मनाया जाने वाले राम नवमी की तैयारी में पूरा जिला मगन है.
सभी रास्ते व मकान पर लहरा रहा महावीर ध्वज
शहर से लेकर गांव तक सभी रास्ते व मकान पर महावीर ध्वज लहरा रहा है. राम नवमी के अवसर पर होने वाले अखाड़ा प्रदर्शन के लिए विभिन्न अखाड़ा के खिलाड़ी करतब दिखाने को ले अभ्यास में मशगुल हैं. रामनवमी सांप्रदायिक सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले जिला प्रशासन अलर्ट है.
बोकारो पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम
बोकारो में रामनवमी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन प्राचार्या डॉ. सुधा शेखर व उप प्राचार्य विश्वजीत पाल ने किया. प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने ठुमक चलत रामचंद्र…पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया. नृत्य में सोनी ने राम की भूमिका अदा की. कणिका, श्रेया, सोमोप्रिया व समृद्धि ने साथ दिया. दूसरे कार्यक्रम में कक्षा छह: से आठ तक के छात्र – छात्राओं ने भगवान श्रीराम का वेश धारण किया. इनमें अस्मि, प्रिया, दीक्षा आराध्या चौधरी, प्रकृति, आराध्या कुमारी, भाव्या कुमारी, शिवम कुमार, प्रियंका सिंह, सान्वी राय, अमनदीप शर्मा, कनक सागर, हशिका, सगुन, माही, अनोखी आचार्य, एंजेल, मौसम, नीरज, आयुष सिंह, उदित, आयुष राज, सुमन, आकांक्षा आदि शामिल थे.
ALSO READ: Ram Navami 2024: रामनवमी पर राममय रांची, अयोध्या की छवि वाले झंडे की अधिक डिमांड