22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बर्खास्त स्लरी मजदूरों के बीच राशन वितरण

BOKARO NEWS : सीसीएल के करगली वाशरी के बर्खास्त एक दर्जन स्लरी मजदूरों के बीच सोमवार को एटक नेता सुजीत कुमार घोष ने राशन किट का वितरण किया.

गांधीनगर. सीसीएल के करगली वाशरी के बर्खास्त एक दर्जन स्लरी मजदूरों के बीच सोमवार को एटक नेता सुजीत कुमार घोष ने राशन किट का वितरण किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 142 स्लरी मजदूरों की बहाली हुई थी. इनमें से करगली वाशरी में 60 की बहाली हुई थी. वर्ष 2017 में ट्रिब्यूनल के अस्पष्ट व गलत आदेश के बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. रांची हाइ कोर्ट के डबल बेंच ने ट्रिब्यूनल के आदेश को खारिज कर दिया था. इसके बावजूद सीसीएल इन बर्खास्त स्लरी मजदूरों की बहाली में आनाकानी कर रही है. जब तक इनकी बहाली नहीं की जाती है, तब तक उन पर औद्योगिक विवाद अधिनियम के 1947 के तहत इंक्वारी नहीं की जा सकती. मौके पर श्याम नारायण सतनामी, हरिश्चंद्र रजक, असित वरम घोष, जयंती घोष, सविता घोष, दीपाली घोष, प्रेरणा घोष, सनत राम, राजाराम, कृष्णा भुइया, सुमित्रा देवी, मालती बाई, आको देवी, पानमती देवी, फूलमती कामीन, अदोतिया कामीन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें