आकाश कर्मकार, फुसरो : फुसरो के सबसे पुराने स्कूल राम रतन उच्च विद्यालय, ढोरी का कायाकल्प हो गया है. नये भवन, कैंपस, क्लास रूम, लाइब्रेरी और खेल मैदान पर डीएमएफटी मद के 4.88 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. कभी ख्याति प्राप्त और शिक्षा के क्षेत्र में दूर-दूर तक परचम लहराने वाले इस स्कूल का भवन जर्जर हो गया था. अन्य सुविधाओं की भी कमी थी. पुरानी बिल्डिंग को ढहा कर नया भव्य तीन मंजिला भवन बनाया गया है. स्मार्ट क्लासरूम भी बन रहे हैं, जहां विद्यार्थी तकनीक की मदद से पढ़ाई कर सकेंगे. फिलहाल कक्षाओं में प्रोजेक्टर लगाने का काम किया जा रहा है. कुछ दिन में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल इसका उद्घाटन करेंगे. मालूम हो कि दिवंगत राजेंद्र सिंह और जगरनाथ महतो की पहल पर स्कूल का कायाकल्प हुआ है. नये स्कूल भवन में कुल 17 कमरे हैं. इसके अलावा प्राचार्य कक्ष, शिक्षक कक्ष, शौचालय, सीक रूम, गेम रूम, फायर फाइटिंग सिस्टम, कंप्यूटर कक्ष, रेस्ट रूम, लाइब्रेरी, स्पोर्ट रूम, मैदान, कैंटीन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.
4.70 करोड़ रुपये से बनेगा इंडोर स्टेडियम
जानकारी के अनुसार पुराना बीडीओ ऑफिस में स्कूल की खाली जमीन पर 4.70 करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा. इसकी घोषणा 15 अगस्त को बेरमो विधायक ने की और कुछ माह पूर्व शिलान्यास भी किया है.
वर्ष 1950 में हुई थी इस स्कूल की स्थापना
मालूम हो कि इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1950 में हुई थी. यहां बेरमो के कई नामी लोग पढ़ चूके है. इस स्कूल में फुसरो बाजार, ढोरी बस्ती, करगली बाजार, मकोली, पिछरी, पटेल नगर, सुभाष नगर, जवाहर नगर, अमलो बस्ती, करगली गेट, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, चलकरी, अंगवाली आदि क्षेत्र से सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं. प्राचार्य मनोज साहनी ने कहा कि स्कूल में सुविधाओं की कमी के कारण विद्यार्थियों की संख्या घटी है. फिलहाल साढ़े सात सौ बच्चे नामांकित हैं. पहले विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी. अब स्कूल का कायाकल्प होने के बाद इस संख्या में इजाफा होगा. स्कूल में फिलहाल 17 शिक्षक नियुक्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है