महुआटांड़. लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ ललपनिया में तीन दिवसीय 24वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन (राजकीय महोत्सव) बुधवार से शुरू हुआ. मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को होगा. इस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूजा के लिए यहां आयेंगे. इधर, महासम्मेलन के पहले दिन बुधवार की देर शाम तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके थे. नेपाल से श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को पहुंचेगा. बुधवार को प बंगाल, ओडिसा से ज्यादातर श्रद्धालु पहुंचे. अनुमान के मुताबिक, इस वर्ष पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचेंगे. बेरमो एसडीओ, गोमिया बीडीओ व सीओ सहित पुलिस पदाधिकारी व्यवस्था मुकम्मल कराने पर जोर दे रहे हैं. टीटीपीएस बड़ा मैदान में टेंट सिटी बन गया है. यहां करीब दस हजार श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने का इंतजाम है. लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी सक्रिय हैं. पहाड़ में सात किमी ऊपर लुगुबुरु घिरी दोलान स्थित पुनाय थान में विधि व्यवस्था को लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट सक्रिय है. सांस्कृतिक सामुदायिक धर्मशाला, टीटीपीएस के सामुदायिक भवन आदि में भी श्रद्धालुओं को ठहराया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन ने बताया कि महासम्मेलन को लेकर चिह्नित दस पोस्ट में दंडाधिकारियों और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति तीन पालियों में की गयी है. श्यामली गेस्ट हाउस में मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है.
आज के सेमिनार में संताल समुदाय की दिशा और दशा पर होगा मंथन
गुरुवार को दोरबार चट्टानी में मांझी बाबा, प्राणिक बाबा आदि सेमिनार करेंगे. इसमें संताल समुदाय की दिशा और दशा पर मंथन किया जायेगा. सामाजिक उत्थान, विकास, भाषा, संस्कृति और परंपरा की बेजोड़ और हजारों सालों से अक्षुण्ण विरासत को सहेजे रखने पर चर्चा होगी. इससे जो निष्कर्ष निकलेगा ,उसे शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर रखा जायेगा.
6781 एकड़ में फैला है लुगु पहाड़
ललपनिया
. लुगू पहाड़ झारखंड का दूसरा ऊंचा शिखर है, जहां संतालों का लुगुबुरु घांटा बाड़ी धोरोमगाढ़ स्थल है. यहां प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन होता है. 6781 एकड़ में फैले लुगु पहाड़ के आसपास दर्जनों गांव हैं. लुगू पहाड़ एक प्लॉट में 933 एकड़, प्लॉट नंबर दो में 1057 एकड़, प्लॉट नंबर तीन में 780 एकड़, प्लॉट नंबर चार में 815 एकड़, प्लॉट नंबर पांच में 792 एकड़, प्लॉट नंबर छह में 317 एकड़, प्लॉट नंबर सात में 992 एकड़, प्लॉट नंबर आठ में 762 एकड़, प्लॉट नंबर नौ में 572 एकड़, प्लॉट नंबर 10 में 697 एकड़, प्लॉट नंबर 11 में 20 एकड़ है. लुगु पहाड़ क्षेत्र में जड-बुटियों का भरमार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है