21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के मरीज को रिम्स ने एडमिट करने से किया इनकार, मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने दिये आदेश

Jharkhand news, Bokaro news : बोकारो जिला अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चगड़ी (बारीडारी) निवासी दिलीप करमाली असाध्य रोग से ग्रसित हैं और इलाज कराने में असमर्थ भी हैं. इलाज कराने रिम्स गये, लेकिन वहां डॉक्टरों ने भर्ती लेने से इनकार कर दिया. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. सीएम ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए रिम्स प्रबंधन को बीमार दिलीप करमाली के ठीक होने तक इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी मामले को संज्ञान में लेने को कहा है. इससे परेशान परिवार को आशा की नयी किरण जगी है.

Jharkhand news, Bokaro news : महुआटांड़ (बोकारो) : बोकारो जिला अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चगड़ी (बारीडारी) निवासी दिलीप करमाली असाध्य रोग से ग्रसित हैं और इलाज कराने में असमर्थ भी हैं. इलाज कराने रिम्स गये, लेकिन वहां डॉक्टरों ने भर्ती लेने से इनकार कर दिया. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. सीएम ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए रिम्स प्रबंधन को बीमार दिलीप करमाली के ठीक होने तक इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी मामले को संज्ञान में लेने को कहा है. इससे परेशान परिवार को आशा की नयी किरण जगी है.

रीढ़ की हड्डी में है ट्यूमर, दोनों पैर हुए शिथिल

असल में चगड़ी निवासी दिलीप कुमार करमाली असाध्य रोग से पीड़ित हैं. उनके रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर है. इस वजह से उनके दोनों पैर भी शिथिल पड़ गये हैं. उनकी माली हालत खराब है और निजी अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ हैं. ऐसे में उनका परिवार उन्हें एक सप्ताह पूर्व रिम्स लेकर गया था, लेकिन वहां भर्ती लेने से डाॅक्टरों ने इनकार कर दिया गया. ऐसे में इस परिवार के सामने विकट स्थिति बन गयी थी. ऐसे में पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष करमाली जो परिवार को अस्पताल ले जाने में काफी सहयोग कर रहे थे, उनके बताने एवं मदद के आग्रह पर जेएमएम के गोमिया प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी आकाश कुमार यश ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को ट्वीट कर मामले की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगायी थी.


आकाश ने सीएम का जताया आभार

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेने और रिम्स को इलाज के लिए निर्देशित करने पर आकाश ने खुशी का इजहार किया है. आकाश ने कहा कि अब बीमार दिलीप करमाली का इलाज सफल हो जाये और उनके परिवार को राहत मिले, यही कामना करते हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने पर उन्होंने श्री सोरेन का आभार जताया है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं. हर दिन सीएम के ट्विटर एकाउंट पर फरियादी अपना फरियाद सुनाते हैं. सीएम श्री सोरेन फरियादियों की हरसंभव मदद करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को भी देते हैं.

अभी हाल ही में रिम्स स्थित कोविड वार्ड में एक कोविड और कैंसर पीड़ित मरीज बेड से नीचे गिर गया. घंटों गुहार लगायी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम श्री सोरेन को जानकारी मिली. मुख्यमंत्री ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए रिम्स प्रबंधन को ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हो, सुनिश्चित करने का आदेश दिया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें