22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: बोकारो में सड़क हादसे में ठेका मजदूर की मौत, नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

बोकारो-ड्यूटी से घर जाने के क्रम में बालीडीह थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के समीप एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से जख्मी हुए ठेका मजदूर संतोष कुमार महतो की इलाज के दौरान बीजीएच में हो गयी. परिजनों ने नियोजन तथा मुआवजे की मांग को लेकर बीजीएच में प्रदर्शन किया.

बोकारो-ड्यूटी से घर जाने के क्रम में बालीडीह थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के समीप एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से जख्मी हुए ठेका मजदूर संतोष कुमार महतो की इलाज के दौरान बीजीएच में हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने नियोजन तथा मुआवजे की मांग को लेकर बीजीएच में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों से बीजीएच में जाकर बोकारो के विधायक विरंची नारायण ने भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि समय के तकाजा को देखते हुए प्रबंधन को मुआवजा तथा नियोजन देना चाहिए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जायेगा. आपको बता दें कि ठेका मजदूर तेजा कंस्ट्रक्शन के माध्यम से प्लांट में काम कर रहा था, जो ड्यूटी से वापस घर जा रहा था कि ट्रक की चपेट में आकर जख्मी हो गया था. इसके बाद बालीडीह पुलिस ने उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए बीजीएच भेज दिया था, जहां उनकी मौत हो गयी. बाद में शव को बीजीएच के मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. हालांकि प्रबंधन से वार्ता जारी है, लेकिन अबतक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है. घटना को लेकर अक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें