23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारा इंडिया के ऑफिस को सीआईडी ने किया सील, निवेशक परेशान

Sahara India Office Sealed: बोकारो जिले के गोमिया में चल रहे सहारा इंडिया के एक ऑफिस को सीआईडी ने सील कर दिया है. निवेशकों से पैसे जमा लेने की सूचना पर डीजीपी के आदेश से यह कार्रवाई की गई है.

Sahara India Office Sealed: सहारा इंडिया के खिलाफ झारखंड के बोकारो जिले में बड़ा एक्शन हुआ है. गोमिया प्रखंड में सहारा इंडिया की शाखा को सीआईडी ने सील कर दिया है. झारखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. डीजीपी को शिकायत मिली थी कि गोमिया के बैंक मोड़ स्थित सहारा इंडिया की शाखा में अभी भी निवेशकों से पैसे जमा लिए जा रहे हैं.

गोमिया के सीओ की मौजूदगी में सील हुआ सहारा इंडिया ऑफिस

सीआईडी के इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार आर्या ने कहा है कि गोमिया में सहारा इंडिया की शाखा को सील किया गया है. ऑफिस को गोमिया के अंचल अधिकारी आफताब आलम की मौजूदगी में सील किया गया है. इंस्पेक्टर ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस शाखा में अभी भी पैसे जमा हो रहे हैं.

कर्मचारी बोले- गलतियों में हो रहा था सुधार, पैसों का लेन-देन नहीं

वहीं, ब्रांच में काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि गृह मंत्री की ओर से निर्देश है कि निवेशकों के पोर्टल पर गलतियों में सुधार किया जाए. वही काम हो रहा था. किसी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं हो रहा था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग के इचाक में भी सीआईडी ने की थी छापेमारी

इसके पहले शुक्रवार को हजारीबाग जिले के इचाक में भी सहारा इंडिया के गैरकानूनी तरीके से चलाये जा रहे कार्यालय में छापेमारी की गई थी. सीआईडी के अधिकारियों को यहां फर्जी लेन-देन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे, जिसे वे अपने साथ ले गए.

बोकारो की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सेबी ने सहारा इंडिया में डिपॉजिट लेने पर लगा रखी है रोक

ज्ञात हो कि सहारा के घाटे में जाने और तय समय पर ग्राहकों के पैसे नहीं लौटाने की वजह से वर्ष 2022 में सेबी ने कार्रवाई की थी. सहारा इंडिया में पैसे जमा कराने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद भी सहारा में काम करने वाले कुछ कर्मचारी और उनके परिजन गलत तरीके से ग्राहकों से जमा करने के नाम पर पैसे ले रहे हैं. सहारा के सॉफ्टवेयर में इसका कोई अता-पता नहीं है.

इसे भी पढ़ें

रांची, धनबाद समेत 8 जिलों में महंगा हो गया पेट्रोल, जानें आज आपको कितने में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल

धनबाद के मधुबन में हिंसक झड़प मामले में 2 पुलिस अफसर सस्पेंड, लगे हैं ये आरोप

11 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपके शहर में कितने में मिलेगा, यहां देखें

आज धूमधाम से मनेगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां हैप्पी बर्थडे, हेमंत सोरेन के साथ काटेंगे 81 पाउंड का केक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें