13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल मेडिक्लेम योजना 11 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2025 तक प्रभावी

सेल प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर, रिटायर कर्मियों को राहत

वरीय संवाददाता,

बोकारो.

सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 का सर्कुलर जारी होने से बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के रिटायर कर्मियों ने राहत की सांस ली है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल ने सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 से संबंधित सर्कुलर शनिवार को जारी कर दिया है. सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 को एक वर्ष के नवीनीकृत किया गया है. योजना 11 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी और प्रीमियम ऑफर 10 जुलाई 2025 तक वैध रहेगी. एसबीआइ कलेक्ट के सोमवार यानी आठ जुलाई से सक्रिय होने की उम्मीद है. उसके बाद सोमवार से नवीनीकरण शुरू होने की संभावना है. नवीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 है.

80 वर्ष से अधिक (सिंगल) के लिए महज 100 रुपये प्रीमियम में इलाज की सुविधा :

सेल मेडिक्लेम योजना बीएसएल-सेल के पूर्व कर्मियों व उनके जीवनसाथियों को चिकित्सा लाभ प्रदान करने के लिए योजना है. सर्कुलर के अनुसार, 70 वर्ष की कम आयु के सिंगल पूर्व कार्मिक के लिए 9078 रुपये प्रीमियम तय की गयी है. इसी तरह 70 से 80 वर्ष (सिंगल) के लिए 6252 रुपये प्रीमियम निर्धारित है. 80 वर्ष से अधिक (सिंगल) के लिए महज 100 रुपये प्रीमियम में इलाज की सुविधा मिलेगी. यह योजना वैकल्पिक है और जो पूर्व कर्मचारी और उनके पति या पत्नी इस योजना का विकल्प चुनते हैं, उन्हें ‘सदस्य’ कहा जाता है. पति/पत्नी को दो अलग-अलग सदस्यों के रूप में माना जायेगा.

संबंधित अवधि के लिए योजना के तहत सदस्यता नवीकरण करने के पात्र होंगे ये कर्मी :

सेल के सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके पति/पत्नी, वे कर्मचारी जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआर) लिया है और उनके जीवनसाथी, वे कर्मचारी जो स्थायी पूर्ण विकलांगता के कारण रोजगार से हट गये हैं और उनके पति/पत्नी सेवा के दौरान मृत कर्मचारी का जीवनसाथी 57 वर्ष या उससे अधिक की आयु में कंपनी से इस्तीफा देने वाले कर्मचारी और उनके पति/पत्नी योजना का लाभ ले सकते हैं. पॉलिसी अवधि (2024-25) के दौरान नये नामांकन के अलावा केवल वे व्यक्ति जो पॉलिसी अवधि से ठीक पहले योजना के सदस्य थे, संबंधित अवधि के लिए योजना के तहत सदस्यता नवीनीकृत करने के पात्र हैं.

प्रति पॉलिसी अवधि के लिए अधिकतम क्लब सीमा 8 लाख रुपये है निर्धारित :

आइपीडी (अस्पताल में भर्ती) के केस में सदस्य या उनके जीवनसाथी के अस्पताल में भर्ती होने पर क्लबिंग (फ्लोटर) सुविधा के साथ प्रति पॉलिसी प्रति सदस्य 4 लाख रुपये तक की सीमा है. अस्पताल में भर्ती होने पर मेडिक्लेम सदस्यों और उनके जीवनसाथियों के बीच प्रति सदस्य 4 लाख रुपये जोड़े जा सकते हैं. प्रति पॉलिसी अवधि के लिए अधिकतम क्लब सीमा 8 लाख रुपये है. यह लाभ सदस्य को होने वाली बीमारी/चोट के लिए पॉलिसी के तहत निर्धारित सीमा के भीतर अस्पताल में भर्ती होने या कैशलेस उपचार की प्रतिपूर्ति के रूप में होगा. विस्तृत जानकारी संबंधित सर्कुलर में विस्तार से दी गयी.

सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 : ओपीडी लाभ व खास बातें

-सदस्य को होने वाली बीमारी/बीमारियों/चोट के लिए पॉलिसी के तहत लाभ पॉलिसी अवधि की शुरुआत की तारीख पर 70 वर्ष से कम आयु के सदस्यों के लिए तय है प्रति सदस्य 4,000 रुपये

-पॉलिसी अवधि की शुरुआत की तारीख पर 70 वर्ष और 80 वर्ष से कम आयु के सदस्यों के लिए प्रति सदस्य तय है 8,000 रुपये

-पॉलिसी अवधि की शुरुआत की तारीख पर 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्यों के लिए प्रति सदस्य 16,000 तय

-आइपीडी सुविधा के विपरीत, ओपीडी सुविधा को सदस्य और उसके पति/पत्नी के बीच नहीं जोड़ा जा सकता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें