Bokaro News : चास व बोकारो के गुरुद्वारा में धूमधाम से मनी गुरुनानक देवजी की जयंती Bokaro News : ‘सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी धुंध जग चानन होया, कलतारण गुरु नानक आया..,’ यह सबद कीर्तन गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में गुंजायमान होते रहे. गुरुनानक देवजी की 555वीं जयंती शुक्रवार को चास गुरुद्वारा व बोकारो के सेक्टर-2 गुरुद्वारा में धूमधाम से मनायी गयी. चास गुरुद्वारा में सुबह में ही पाठ, कीर्तन का शुरू हुआ, जो दोपहर तक चलता रहा. पाठ की समाप्ति के बाद सबद कीर्तन का दौर चला. सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर में संगतों का पहुंचना आरंभ हो गया था. स्थानीय रागी जत्था के साथ-साथ जमशेदपुर से भाई जसपाल सिंह के रागी जत्था ने सबद कीर्तन से संगतों को निहाल किया. सबद पाठ व कीर्तन को लेकर गुरु खालसा व दीवान साहब को आकर्षक रूप से सजाया गया था. गुरुद्वारा में मत्था टेकने के श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी. सबद कीर्तन के बाद संगतों ने अरदास किया. इसके बाद लंगर शुरू किया गया, जिसमें सिख समाज के अलावा दूसरे समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भी लंगर छका. मौके पर जसमीत सिंह सोढी, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, रविंदर सिंह, मनदीप सिंह, साहेब सिंह, हरबंस सिंह, इंद्रजीत सिंह, अमरजीत कौर, रजवंत कौर, जसवीर कौर सहित अन्य उपस्थित थे. शाम को सेक्टर दो गुरुद्वारा में जमशेदपुर से आये रागी जत्था ने कीर्तन गायन किया. उसके बाद सभी ने लंगर छका. रात को सिख समाज के युवाओं ने खूब आतिशबाजी की. चास गुरुद्वारा में शनिवार को लुधियाना के रागी जत्था द्वारा सबद कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही रात को गुरुद्वारा परिसर में सिख समाज की ओर से आतिशबाजी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है