18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेरा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बोकारो में सुरक्षा बलों ने झुमरा और जिनगा पहाड़ को चारों से घेर लिया है, जिससे नक्सली जंगल में फंस गए हैं. पुलिस से घिरे नक्सलियों का दस्ता भागने की फिराक में है. इसी दौरान बोकारो में दूसरी बार फायरिंग हुई. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : मंगलवार (13 फरवरी) को बोकारो में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने बुधवार (14 फरवरी) को झुमरा और जिनगा पहाड़ को चारों से घेर लिया. पुलिस पहाड़ को चारों ओर से घेरकर नक्सलियों की धरपकड़ और टोह लेने में जुटी है. सर्च अभियान के दौरान घिरे नक्सली जंगल से बाहर निकलने की कोशिश में हैं. पहाड़ी मार्ग में हवाई फायरिंग कर झुमरा, लुगुपहाड़ और जिनगा पहाड़ क्षेत्र से नक्सलियों का दस्ता बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. वहीं, पुलिस भी अलर्ट मोड में रहकर सर्च अभियान में जुटी है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

नक्सली जंगल से भागने के फिराक में हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर रखा है. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. पुलिस को ये सामान मिले हैं-

  • 5.56 एमएम इंसास लाइव राउंड 1

  • पेटी कैश ऑफ 5.56 एमएम इंसास 3 नोज

  • 7.62 एमएमएसएलआर 4 नोज

  • गन पाउडर दो बोटल

  • बारमर प्लेट 1 नोज

  • लैपटाप के साथ चार्ज 1

  • पेन ड्राइव 16 जीवी

  • फोन नबर लिस्ट

  • मेडिकल किट्स

नक्सल प्रभावित इलाके के थाना अलर्ट मोड पर

सर्च अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस जुटी हुई है. सर्च अभियान के दौरान पुलिस बल बाहरी लोगों के आवागमन पर कड़ी नजर रख रही है. बोकारो के पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी सर्च अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला के सभी नक्सल प्रभावित इलाके के थाना को अलर्ट कर दिया गया है.

लगातार दूसरे दिन भी हुई मुठभेड़

बोकारो के झुमरा पहाड़ के जंगलों में लगातार दूसरे दिन नक्सली मुठभेड़ हुई. सबसे पहले मंगलवार (13 फरवरी) को गोमिया प्रखंड के चुटे पंचायत के दंडरा और चैंयाटांड के बीच जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. वहीं बुधवार (14 फरवरी) को भी पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे तिलैया पंचायत के हलवे और मोढ़ा जंगल के बीच नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 25 से 30 राउंड गोलियां चलीं. हालांकि, नक्सलियों का दस्ता पुलिस के बढ़ते दबिश को देख जंगल की ओर भाग गए.

Also Read: झारखंड : झुमरा पहाड़ के जंगल में दूसरे दिन भी पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग
Also Read: VIDEO: बोकारो में CRPF और नक्सली के बीच मुठभेड़, 2 घंटे तक हुई फायरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें