तेनुघाट. चेक बाउंस के मामलों को लेकर स्पेशल लोक अदालत का आयोजन 22 फरवरी को होगा. इसकी तैयारी को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. न्यायिक पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जो नोटिस भेजे जाये, उसे संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जाये. कुटुंब न्यायालय बोकारो के अरविंद कुमार, जिला जज द्वितीय सूर्यमणि त्रिपाठी, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति आदि ने बैठक काे संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन देते हुए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति की सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि इससे पहले भी चेक बाउंस के मामलों के निष्पादन को लेकर आयोजित स्पेशल लोक अदालत में प्रशासन ने अहम भूमिका निभायी थी. इस दौरान उपस्थित थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी ने भी कई तरह की जानकारी ली. मौके पर कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, भागीरथ महतो, मनोज कुमार, राजेश सिंह, उज्ज्वल कुमार सहित दीपक कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, पूर्णेन्दु शेखर, सुजय आनंद, कृष्णा रजक उपासी कुमारी, वीणा देवी, अतिशय कुमार आदि उपस्थित थे. इसके बाद तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम श्री प्रजापति की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ बैठक की गयी. श्री प्रजापति ने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग से लगातार लोक अदालतों में मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है. उम्मीद है कि 22 फरवरी की स्पेशल लोक अदालत में भी ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन कराने में सहयोग मिलेगा. श्री प्रजापति ने अपने स्टाफ को निर्देश दिया कि चेक बाउंस के मामलों में निर्गत वारंट का तामिला तुरंत संबंधित थाना से प्राप्त करें. बैठक में बीरेंद्र प्रसाद, बैद्यनाथ शर्मा, रतन कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, मुरली मनोहर वर्धन, जीवन सागर, अनिल कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार, महुआ कारक, सोमेश कुमार सिन्हा, रियाज अंसारी, सुरेश यादव, संजय कश्यप, शिव शंकर प्रजापति, चंद्र शेखर प्रसाद, राज कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है